लॉन्च हुआ बेहद एडवांस और पावरफुल Motorola Edge 40, देखें कितना है प्राइस और कैसे हैं फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

    • यह फोन यूरोप में लॉन्च हुआ है।
    • इसमें Dimensity 8020 मौजूद है।
    • फोन में 14 5G Bands दिए गए हैं।

कुछ सप्ताह पहले ही Motorola Edge 40 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। वहीं अब कंपनी ने इसी सीरीज़ का वनिला मॉडल Motorola Edge 40 को भी उतार दिया है। मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन को यूरोपीयन बाजार में पेश किया है जिसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

मोटोरोला ऐज़ 40 के स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 40 की डिस्प्ले

  • pOLED Panel
  • 6.55″ FHD+ Display
  • 144Hz Refresh Rate

Motorola Edge 40 में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1200निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

Motorola Edge 40 का प्रोसेसर

  • LPDDR4X RAM
  • UFS 3.1 storage
  • MediaTek Dimensity 8020

मोटोरोला ऐज़ 40 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

Motorola Edge 40 का कैमरा

  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera

फोटोग्राफी के लिए मोटो ऐज़ 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 1/1.5-इंच सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल मैक्रो विज़न अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

Motorola Edge 40 की बैटरी

  • 4,400mAh battery
  • 68W wired charging
  • 15W wireless charging

पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज़ 40 स्मार्टफोन में 4,400एमएएच बैटरी दी गई है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में यह फोन पूरे दिन का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

मोटोरोला ऐज़ 40 के बेस्ट फीचर्स कौन से हैं

  • Motorola Edge 40 में 14 5G Bands का सपोर्ट मिलता है।
  • यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जो स्क्रीन के नीचे छिपा है।
  • Moto Edge 40 आईपी68 सर्टिफाइड है जो इसे वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंट बनाता है।
  • यह मोबाइल फोन में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

motorola edge 40 price features and specifications details in hindi

मोटो ऐज़ 40 का प्राइस क्या है

Motorola Edge 40 को मार्केट में 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत €550 यूरो है जो इंडियन करंसी अनुसार 49,499 रुपये के करीब है। यूरोपीयन मार्केट में यह मोटोरोला फोन Nebula Green, Eclipse Black (both in vegan leather) और Lunar Blue (acrylic) ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here