50MP Selfie Camera वाले इस Motorola फोन का इंडिया लॉन्च देखें लाइव, प्रीमियम सेग्मेंट में लेगा एंट्री

Join Us icon
Motorola Edge 50 Pro

अपडेट : मोटोरोला ऐज 50 प्रो इंडिया में लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Edge 50 Pro प्राइस इन इंडिया

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹31,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999

मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जो 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। मोबाइल की सेल 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि Motorola Edge 50 Pro 8GB मॉडल के साथ 68W charger दिया जा रहा है तथा फोन के 12GB RAM मॉडल के साथ कंपनी 125W charger free दे रही है। यह मोबाइल Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 50 Pro Launch Event Live Link:

Motorola Edge 50 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 1.5k 144Hz pOLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • 12GB RAM + 512GB storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 125W Fast Charging
  • 50W Wireless Charging

डिस्प्ले : मोटोरोला ऐज 50 प्रो को 1.5k रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की पंच-होल लॉन्च किया गया है। यह 3D Curved Display है जो pOLED पैनल पर बनी है। यह स्क्रीन 144Hz Refresh rate पर काम करती है जिसपर 2000nits Brightness और HDR10+ जैसे फीचर्स मिलेंगे। Edge 50 Pro में In-Display Fingerprint sensor तकनीक भी देखने को​ मिलेगी।

प्रोसेसर : Motorola Edge 50 Pro 5G फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर आया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2.63GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A715 कोर, 3 2.4GHz Cortex-A715 तथा 4 1.8GHz Cortex-A510 कोर मौजूद हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम : Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को सबसे एडवांस और नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर लॉन्च हुआ। मोबाइल यूजर लंबे समय तक एंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट वर्जन का लाभ उठा पाए, इसके लिए फोन में 3 जनरेशन की ओएस अपडेट साथ में दी गई है। यह फोन Hello UI पर काम करता है जो मोबाइल यूजर इंटरफेस को शानदार और अटरेक्टिव बनाएगा।

कैमरा : मोटोरोला ऐज 50 प्रो में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर OIS फीचर से लैस f/1.9 अपर्चर वाला 50MP Main Camera दिया गया है जो 13MP Ultrawide + Macro Lens तथा 30x hybrid zoom की क्षमता वाले 10MP Telephoto Lens के साथ मिलकर करता है। Edge 50 Pro 5G 50MP Selfie Camera सपोर्ट करता है।

चार्जिंग : Motorola Edge 50 Pro 5G फोन बेहद ही जबरदस्त 125W Fast Charging तकनीक सपोर्ट करता है। यह टेक्नोलॉजी मिनटों में ही फोन को 1 से 100% प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। वहीं फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए इसमें 50W Wireless TurboPower Charge टेक भी मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं नए ऐज 50 प्रो फोन के दूसरे डिवाइस भी चार्ज किए जा सकते हैं तथा इसके लिए फोन में 10W Wireless Power Sharing दी गई है।

Best Competitors

See All Competitors

Motorola Edge 50 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here