15 हजार से कम में Motorola का यह फोन Samsung, Xiaomi, Realme और Oneplus पर पड़ता है भारी

Join Us icon
moto g54 5g

आज हम फोन खरीदारी के लिए जाते हैं तो हमारी कोशिश यही होती कि बजट में बेस्ट फोन लें और इसके लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह छान मारते हैं। परंतु ज्यादातर समय हम बड़े नामों के पीछे लगा देते हैं जो विज्ञापन पर बड़ी बजट खर्च करते हैं। परंतु मोबाइल बाजार में कुछ ऐसे भी फोन चुपचाप लॉन्च होते हैं जो अपनी फीचर्स की वजह से यूजर्स पर बड़ी छाप छोड़ते हैं और उनमें से ही एक है Motorola का फोन जो 15 ​हजार रुपये से कम के बजट में आता है और फीचर के मामले में अपने बजट में Samsung, Xiaomi, Realme और Oneplus सहित किसी भी फोन को पीछे छोड़ने का दम रखता है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती कि यह फोन 5G भी सपोर्ट करता है।

हम बात कर रहे हैं Moto G54 5G की जो काफी दमदार है और आगे हमने इस फोन के फीचर्स, प्राइस व ऑफर और 5G कैपेबिलिटी के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

Motorola Moto G54 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

Motorola Moto G54 5G को कंपनी ने 6.5 इंच के फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ में पेश किया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। कंपनी ने आईपीएस पैनल का उपयोग किया है जो पंच होल डिसप्ले के साथ आता है। यह फोन 120 स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसमें 560 निट्स का ब्राइटनेस सपोर्ट है।

  • डिसप्ले: 6.5 इंच फुल एचडी+, IPS LCD
  • स्क्रीन रिफ्रेश रेट: 120 Hz
  • ब्राइटनेस: 560 निट्स

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट पर पेश किया है जो एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार इस प्रोसेसर में मैक्सिमक क्लॉक स्पीड 2.2 GHz तक का सपोर्ट है। इसके साथ ही कंपनी ने 8जीबी के रैम मैमोरी और 128 जीबी स्टोरेज में इसे पेश किया है। इस प्राइस ब्रैकेट में 8जीबी रैम बहुत ही कम फोन में उपलब्ध है। इसका एक मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी के स्टोरेज में भी आता है।

  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7020 (2.2 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
  • रैम: 8 GB एलपीडीडीआर4एक्स
  • स्टोरेज: 128 GB

Motorola G54 5G china launched

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी54 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का मेन कैमरा 50 एमपी का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह लेंस वाइड एंगल भी सपोर्ट करता है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 8 एमपी का है जो f/2.2 अर्चर के साथ आता है और यह वाइड एंगल मोड सपोर्ट करता है। फोन के साथ आपको एचडीआर, ब्रस्ट मोड और मैक्रो मोड जैसे आॅप्शन मिल जाते हैं। मेन कैमरे के साथ आपको OIS सपोर्ट मिल जाता है।

रही बात सेल्फी की तो यह फोन 16 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है और इसमें f/2.4 अपर्चर सपोर्ट दिया गया है।

मेल कैमरा: 50 MP + 8 MP, OIS सपोर्ट
सेल्फी कैमरा: 16 MP

Motorola Moto G54 में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी बैटरी भी कंपनी ने दी है। यह फोन 6,000 mAh की बैटरी बैटरी के साथ आता है और फोन के साथ आपको 30 वॉट का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि फोन का टर्बो चार्जिंग बॉक्स के साथ आता है।

Motorola Moto G54 5G प्राइस और ऑफर्स

मोटो जी 54 5जी को कंपनी ने दो मॉडल में पेश किया है और खास बात कही जा सकती है कि इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 15 हजार रुपये से भी कम में आता है। यह फोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में जाते हैं तो वह भी 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह फोन ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन में मोटोरोला पार्टनर स्टोर पर उपलब्ध है।

इस फोन की खरीदारी आप यदि एक्ससीस बैंक कार्ड से करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट मिलेगा।

  • Moto G54 5G (8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज): 14,999 रुपये
  • Moto G54 5G (12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज): 16,999 रुपये

EMI ऑफर: इएमआई ऑप्शन की बात करें तो आप इस फोन को 24 माह के किश्त पर लेते हैं तो 735 रुपये प्रतिमाह चुकाना होगा। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 6 महीने पर 250 रुपये का ऑफ, 9 महीने पर 750 रुपये का ऑफ और 12 महीने के किश्त पर 1,250 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

  • HDFC Bank Credit Card के साथ छह महीने के किश्त पर ₹250 ऑफ
  • HDFC Bank Credit Card के साथ नौ महीने के किश्त पर ₹750 ऑफ
  • HDFC Bank Credit Card के साथ बारह महीने के किश्त पर ₹1,250 ऑफ
  • HSBC कार्ड पर 24 महीने के किश्त में 735 रुपये प्रति माह किश्त पर लिया जा सकता है।

Motorola Moto G54 का 5G स्पेसिफिकेशन

चूंकि यह 5G फोन है। ऐसे में आपका सवाल यही होगा कि इसमें कितने 5जी बैंड सपोर्ट हैं और क्या यह भारत में हर जगह काम करेगा तो बता दूं कि इसमें भारत में उपलब्ध लगभग सभी प्रमुख 5G बैंड का सर्पोट है ऐसे में हर जगह इसका 5जी काम करेगा। यह फोन FDD नेटवर्क के लिए N1, N2, N3, N5, N7, N8, N20, N28 5G बैंड सपोर्ट करता है। वहीं TDD नेटवर्क के लिए इसमें N38, N40, N41, N66, N77 और N78 5G बैंड्स सपोर्ट हैं।

  • FDD: N1, N2, N3, N5, N7, N8, N20 और N28
  • TDD: N38, N40, N41, N66, N77 और N78

Motorola का यह फोन क्यों है Samsung, Realme, Xiaomi और Oneplus से आगे

इस प्राइस में यदि आप Samsung, Realme, Xiaomi या Oneplus के फोन देखते हैं तो Moto G54 5G कहीं आगे नजर आता है। एक तो कंपनी आपको 8GB रैम ऑफर कर रही है जो किसी के पास नहीं है। वहीं 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके साथ ही कैमरे साथ OIS सपोर्ट दिया गया है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here