Motorola X50 Ultra फोन 16 मई को होगा चीन में लॉन्च, ब्रांड ने किया कंफर्म

Join Us icon
Motorola X50 Ultra china launch date 16 may confirmed
Highlights

  • Motorola X50 Ultra चीन में 16 में को पेश किया जाएगा। 
  • यह मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है।
  • इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट हो सकता है।

मोटोरोला ने चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola X50 Ultra को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह डिवाइस 16 मई को पेश किया जाएगा। इसी दिन भारत में एज 50 फ्यूजन भी आएगा। ब्रांड द्वारा इसे लेकर एक टीजर सामने आया है जिसमें डिवाइस का लुक और लॉन्च डेट तथा समय बताया गया है। बता दें कि नया X50 Ultra ग्लोबल तौर पर पेश किए गए एज 50 अल्ट्रा का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Motorola X50 Ultra चीन लॉन्च डेट कंफर्म

  • मोटोरोला X50 अल्ट्रा की लॉन्च डेट का कंपनी ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। आप नीचे दिए गए टीजर में देख सकते हैं कि यह चीन में 16 मई को लोकल समय अनुसार 19:00 बजे लॉन्च होगा।
  • पोस्टर इमेज से पता चलता है नया स्मार्टफोन कई AI फीचर्स के साथ आएगा। यह टीजर में Beige कलर में नजर आया है। उम्मीद है कि लॉन्च के समय डिवाइस के दो और कलर पेश किए जाएंगे।
  • डिजाइन की बात करें तो और डिवाइस मोटा एज 50 अल्ट्रा की तरह लगता है इसमें बैक पैनल पर स्क्वायर शेप कैमरा माड्यूल है, जिसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा ब्रांडिंग दी गई है पीछे की तरफ बीच में मोटोरोला लोगो लगा हुआ है साथ ही यह वुडन पैटर्न वाला है।

Motorola X50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Motorola X50 Ultra में 6.67 इंच का बड़ा pOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ब्रांड तगड़े परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट प्रदान कर सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के लिए कंपनी 16GB LPDDR5X रैम + 1TB तक तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 3x तक जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
  • बैटरी: नए मोटोरोला मोबाइल में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है।
  • अन्य: फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।
  • ओएस: Motorola X50 Ultra फोन एंड्राइड 14 आधारित हेलो UI पर काम कर सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

Motorola Edge 50 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 88,790
Release Date: 26-Sep-2024 (Expected)
Variant: 16 GB RAM / 1 TB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here