आ रहा है एक और नया HMD Smartphone, जानें क्या है डिटेल

Join Us icon
HMD Pulse Pro launched

Nokia से आगे बढ़ते हुए टेक कंपनी HMD Global अब अपने खुद के मोबाइल फोन मार्केट में ला रही है। बीते दिनों HMD Pulse, Pulse+, Plus Pro और HMD Vibe स्मार्टफोन इसकी ब्रांडिंग के तहत लॉन्च हुए थे। वहीं अब एक और नया एचएमडी स्मार्टफोन सामने आया है। यह अपकमिंग मोबाइल फोन गीकबेंच पर देखा गया है जहां फोन के कोडनेम सहित इसमें दिए जाने वाले चिपसेट, प्रोसेसर व रैम की जानकारी सामने आ गई है।

HMD Phone बेंचमार्क डिटेल

  • ब्रांड के इस आगामी फोन को HMD Global Tomcat कोडनेम के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
  • यह लिस्टिंग 2 मई 2024 की है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सार्वजनिक कर दी गई है।
  • HMD Tomcat स्मार्टफोन को गीकबेंच पर 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है।
  • यहां फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 1.96गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है।
  • गीकबेंच के मुताबिक फोन प्रोसेसर में 2.40GHz स्पीड वाले 4 कोर तथा 1.96GHz स्पीड वाले 4 कोर शामिल रहेंगे।
  • इस प्रोसेसर के देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट होगा।
  • बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इस अपकमिंग एचएमडी फोन को सिंगल-कोर में 978 तथा मल्टी-कोर में 2664 स्कोर प्राप्त हुआ है।

HMD Pulse Pro

  • 6.65″ एचडी+ 90हर्ट्ज़ स्क्रीन
  • यूनिसोक टी606 चिपसेट
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 20वॉट 5,000एमएएच बैटरी

प्राइस : सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो HMD Pulse Pro ग्लोबल बाजार में 180 यूरो में लॉन्च हुआ है। इंडियन करंसी अनुसार यह प्राइस 15,900 रुपये के करीब है। अगर फोन भारत में लॉन्च होगा जो कीमत और भी कम रखी जा सकती है।

डिस्प्ले : HMD Pulse Pro फोन में यूजर्स को 6.65 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 480निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर : एचएमडी प्लस प्रो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित है जो दो साल के ओएस अपग्रेड सपोर्ट करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में एंट्री लेवल UNISOC T606 ​चिपसेट दिया गया है।

स्टोरेज : स्टोरेज के मामले में HMD Pulse Pro में 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके साथ डिवाइस में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से 8GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से 256जीबी तक स्टोरेज बढ़ जाता है।

कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह HMD Pulse Pro स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

बैटरी : फोन को चलाने के लिए ब्रांड ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

अन्य : अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में यूजर्स को डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP52 रेटिंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

HMD Pulse Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 16,090
Release Date: 03-Jul-2024 (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here