लो बजट में आया नया मोबाइल HMD Aura, देखें कैसी हैं स्पेसिफिकेशन्स और कहां मिलेगा यह फोन

Join Us icon

Nokia Smartphones को हिट करने के बाद टेक कंपनी HMD Global बीते हफ्तों में अपनी खुद की ब्रांडिग वाले मोबाइल फोन पेश कर चुकी है। Pulse series और HMD Vibe को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन HMD Aura भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जिसे ऑस्ट्रेलियन मार्केट में उतारा गया है। आगे आप एचएमडी ओरा की फुल डिटेल पढ़ सकते हैं।

HMD Aura की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ एचडी+ 60हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज
  • 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : HMD Aura स्मार्टफोन 900 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसेर : यह नया एचएमडी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.6GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला Unisoc SC9863A1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8322 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी : इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसके साथ 256जीबी तक के ही मैमोरी कार्ड को लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए HMD Aura डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल मेन लेंस तथा सेकेंडरी डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के ​लिए यह एचएमडी फोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए एचएमडी ओरा में बड़ी 5,000mAh battery दी गई है। यह मोबाइल फोन 10W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : HMD Aura एक लो बजट 4जी फोन है जिसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक तथा साइड माउंटेड फिंगर​प्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है।

HMD Aura का प्राइस

ऑस्ट्रेलिया में यह नया एचएमडी स्मार्टफोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 4GB RAM + 64GB storage सपोर्ट करता है जिसकी कीमत AUD 180 है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 9,799 रुपये के करीब है। ऑस्ट्रेलिया में HMD Aura Glacier Green और Indigo Black कलर में पेश किया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि एचएमडी ग्लोबल जल्द ही भारतीय बाजार में अपना कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here