Sony स्मार्टफोन फिर से होंगे लॉन्च, 15 मई को आ सकते हैं 3 नए Xperia मोबाइल, जानें क्या होगा इनमें खास

Join Us icon
Sony Xperia 5 IV

स्टाइलिश लुक के मामले में एक वक्त पर Sony ब्रांड के स्मार्टफोन सबसे उपर आते थे। तगड़ी वॉटरप्रूफिंग टेक्नोलॉजी (IP rating) तथा NFC जैसे तकनीक को इसी ब्रांड ने सबसे पहले और सबसे ज्यादा अपने फोंस में यूज़ किया था। यह जापानी टेक कंपनी अब फिर से मोबाइल मार्केट में एंट्री लेने जा रही है। नई शुरुआत के साथ आने वाली 15 मई को नया Sony Xperia स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा।

Sony स्मार्टफोन लॉन्च डिटेल

सोनी 15 मई को अपनी होम मार्केट जापान में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके मंच स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VI लॉन्च किया जाएगा। यह फोन लॉन्च जापान में शाम 4 बजे (इंडिया में 12:30 दोपहर) शुरू होगा। 15 मई को इस मोबाइल के साथ Xperia 5 VI तथा Xperia 10 VI स्मार्टफोन भी बाजार में उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि नए Sony Xperia स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

Sony Xperia 1 VI स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले

कंपनी ने अपने नए मोबाइल फोंस को अभी पूरी तरह से पर्दे में ही रखा हुआ है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग एक्सपीरिया 1 6 स्मार्टफोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जा सकता है जिसमें BRAVIA HDR टेक्नोलॉजी वाली 2K display दी जा सकती है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 240Hz टच सेंपलिंग रेट मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर

Sony Xperia 1 VI क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर 3.4गीगाहर्ट्ज़ तक भी क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोन में क्वालकॉम एड्रेनो जीपीयू भी दिया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया 1 6 स्मार्टफोन में 24mm प्राइमरी लेंस दिए जाने की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि यह CMOS image sensor होगा जिसके साथ एक 16mm lens तथा एक 85-170mm telephoto zoom lens दिया जाएगा जो 7X zoom की क्षमता वाला है। इनकी मेगापिक्सल पावर अभी सामने नहीं आई है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन में 5,000mAh battery दी जा सकती है। वहीं साथ ही स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here