Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में बजट कीमत में हुए लॉन्च, जानें खूबियां

Join Us icon

Noise ने भारत में बजट प्राइस सेगमेंट में नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जिसकी सेल भारत में अगले शुरू से होगी। नॉइस के लेटेस्ट TWS के फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.1, और 18 घंट तक की बैटरी बैकअप और Type-C चार्जिंग और IPX5 रेटिंग दिया गया है। यहां हम आपको Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के फीचर्स

Noise Beds कंपनी के लेटेस्ट अफॉर्डेबल TWS इन-इयर स्टायल बड्स हैं जो स्टेम डिजाइन और मैटेलिस्टिक फिनिश के साथ पेश किए जा सकते हैं। दूसरे TWS की तरह इसमें भी चार्जिंग केस दिया गया है जो 4LED लाइट दिए हैं जो बैटरी लेवल को दिखाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1 और स्टेबल कनेक्टविटी के लिए HyperSynctechnology सपोर्ट दिया गया है। प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 4.5 ग्राम है।

noise-beads-true-wireless-earbuds-2

Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के बैटरी लाइफ की बात करें तो सिंगल चार्ज में यह करीब 7 घंटे तक का बैकअप ऑफर करता है। चार्जिंग केस के साथ इसका कुल बैकअप 18 घंटे का है। कनेक्टिविटी के लिए Type-C चार्जिंग दिया गया है। कंट्रोल के लिए इस इयरबड्स में फुल टच कंट्रोल दिया गया है। यह इयरबड्स स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट जैसे सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। ईयरबड्स का यह फीचर IPX5 रेटिंग के साथ आता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर और कीमत लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के कीमत

Noise Beads ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में 1,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है। अमेजन पर पर इस वायरलेस इयरबड्स को 3,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। नॉइस के इस वायरलेस ईयरबड्स की सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी। इस वायरलेस इयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन में हुआ ब्लास्ट, गंभीर रूप से घायल हुआ 15 वर्षीय छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here