14999 रुपये में आई Noise Luna Ring, जानें ऑफर्स और सेल की डिटेल

Join Us icon
Noise Luna Ring launched for Rs 14999
Highlights

  • Luna Ring जुलाई में लॉन्च की गई थी।
  • इसमें आप कई एक्टिविटी को ट्रैक कर पाएंगे। 
  • यह सात अलग-अलग साइज में में उपलब्ध है।

Noise ने आज भारत में अपनी Luna Ring की कीमत का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्ट रिंग इसी साल जुलाई में लॉन्च की गई थी। वहीं, अब इसका प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स की डिटेल पेश की गई है। बता दें कि इस छोटे से डिवाइस से यूजर्स कई तरह की एक्टिविटी को ट्रैक कर पाएंगे। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट स्पेसिफिकेशन और अन्य जानकारी पढ़ सकते हैं।

Luna Ring की कीमत और उपलब्धता

  • लूना स्मार्ट रिंग की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है।
  • जिन यूजर्स ने इसकी प्री बुकिंग की थी, वे अब इसे gonoise.com पर खरीद सकते हैं।
  • यह स्मार्ट रिंग सात अलग-अलग साइज में में उपलब्ध है।
  • यूजर्स डिवाइस को रोज गोल्ड, सनलिट गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और लूनर ब्लैक जैसे 5 ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • नॉइज लूना रिंग के लिए कंपनी 2,000 रुपये का प्रायोरिटी पास भी सेल कर रही है। अगर यूजर्स इस पास को खरीदते हैं तो वे आज इसका लाभ ले सकते हैं।
  • इस पास के साथ आपको 3,000 रुपये की छूट और जल्दी डिलीवरी मिल सकती है।
  • इसमें 2,000 रुपये का मुफ्त लिक्विड और फिजिकल डैमेज कवर भी शामिल है।
  • इसके अलावा बैंक ऑफर, चुनिंदा प्रीमियम ब्रांडों से विशेष ऑफर और नॉइज़ i1 स्मार्ट ग्लास पर 2,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है।

Noise Luna Ring launched for Rs 14999

लूना रिंग डिजाइन

  • डिवाइस देखने में सुंदर अंगूठी की तरह है साथ ही काफी हल्का है। इसे 3mm स्लीक रखा गया है।
  • इसमें फाइटर जेट ग्रेट टाइटेनियम बॉडी और डायमंड कोटिंग दी गई है।
  • रिंग के अंदर स्मूथ इनर शेल मौजूद है। जिसमें पीपीजी सेंसर, स्किन टेंपरेचर सेंसर, 3एक्सिस एक्सेलेरोमीटर सहित कई ट्रैकिंग सेंसर लगे हुए हैं।

Luna Ring के स्पेसिफिकेशंस

  • लूना रिंग को 3 प्रमुख बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें स्लीप, रेडीनेस और एक्टिविटी शामिल है।
  • स्लीप स्कोर नींद के बारे में ट्रैकिंग करता है जिससे आप अपनी नींद के पैटर्न को समझ सकते हैं।
  • रेडीनेस स्कोर शरीर के प्रमुख संकेतों को ध्यान में रखते हुए आपके स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करता है।
  • एक्टिविटी स्कोर में 3-एक्सिस मोशन सेंसर के जरिए कई एक्टिविटी ट्रैक की जा सकती हैं।
  • स्मार्ट रिंग का टेम्प्रेचर सेंसर हर 5 मिनट में एक बार आहार, व्यायाम, शारीरिक स्थिति और हार्मोन से प्रभावित शरीर के तापमान की जांच करता है।
  • स्वास्थ्य स्कोर प्राप्त करने के लिए हृदय गति और एसपीओ2 को भी लगातार चेक किया जा सकता है।
  • लूना रिंग ऑटोमेटिक फर्मवेयर अपडेट के साथ आती है। जिसे आईओएस 14/एंड्रॉइड 6 से ऊपर के ओएस पर चलाया जा सकता है।
  • इसमें ब्लूटूथ लो-एनर्जी (बीएलई 5) तकनीक दी गई है।
  • यह 50 मीटर या 164 फीट तक वाटर रेसिस्टेंट भी है।
  • बैटरी की बात करें तो यह एक बार 60 मिनट चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैकअप देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here