Nokia का धमाका, धाकड़ फीचर्स के साथ पेश किए 3 Mobiles, जानें फुल डिटेल

Join Us icon

अगर आपको लग रहा है कि Nokia फोन्स अब नहीं आने वाले हैं तो आपके लिए कंपनी ने सरप्राइज किया है। दरअसल, HMD ने Nokia चुपचाप तीन धाकड़ नए फीचर फोन्स को पेश किया है। यह नोकिया के क्लासिक्स मॉडर्न वर्जन है जो कि Nokia 6310, Nokia 5310, और Nokia 230 के नाम से कंपनी की साइट पर लिस्ट हैं। हालांकि, HMD ने इन फोनों की कोई कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

फोन्स की कीमत, कलर और इंडिया लॉन्च डिटेल

नोकिया 6310 (2024) काले और ग्रीन कलर में आता है, नोकिया 230 (2024) ब्लैक और वाइट कलर में आता है और नोकिया 5310 (2024) ब्लैक के साथ रेड और वाइट के साथ रेड कलर में आता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपपनी ने अभी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है दी है। लेकिन आने वाले हफ्तों में भारत सहित विश्व स्तर पर इनके लॉन्च होने की उम्मीद है।

Nokia 230 (2024) के स्पेसिफिकेशन

  • यह फोन साल 2021 में लॉन्च हुए नोकिया 6310 का अपग्रेडेड मॉडल है।
  • इस फोन में 2.8 इंच (320 x 240 पिक्सल) क्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है।
  • फीचर फोन में Unisoc 6531F प्रोसेसर है और यह 30+ ओएस पर काम करता है।
  • इसमें 8 एमबी रैम, 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 32 जीबी तक मेमोरी है।
  • सीरीज एलईडी फ्लैश के साथ 2MP फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है।
  • एलईडी फ्लैश के साथ 2MP फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है।
  • इसका साइज 124.6 x 53.4 x 10.9 मिमी है। वहीं, इसमें 2जी, स्लैम शेयरिंग के साथ ब्लूटूथ 3.0, यूएसबी टाइप-सी
    2जी (900/1800) और ब्लूटूथ 5.0 है।
  • डिवाइस मेैं 27 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ 1450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी (डुअल सिम) है।

Nokia 230 (2024) के स्पेसिफिकेशन

  • नया नोकिया 5310 साल 2020 मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है।
  • इसमें 2.8 इंच (320 x 240 पिक्सल) क्यूवीजीए डिसप्ले है।
  • वहीं, इसमें Unisoc 6531F प्रोसेसर है और यह सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है।
  • डिवाइस 8 एमबी रैम, 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 32 जीबी तक मेमोरी से लैस है।
    सीरीज 30+ ओएस
  • डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 एमपी वीजीए रियर कैमरा (टॉर्च) है।
  • वहीं, इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो (वायर्ड और वायरलेस डुअल मोड), एमपी3 प्लेयर है।
  • डिवाइस का साइज 135.5×56.0×14.1 मिमी है और फोन में 2जी (900/1800), ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फीचर हैं।
  • डिवाइस 27 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस है।

Nokia 5310 (2024) के स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 2.8 इंच (320 x 240 पिक्सल) क्यूवीजीए डिसप्ले है।
  • फोन में Unisoc 6531F प्रोसेसर है और यह सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है।
  • डिवाइस में 8 एमबी रैम, 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 32 जीबी तक मेमोरी है।
  • फीचर फोन में एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा है।
  • फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो (वायर्ड/वायरलेस), डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर मौजूद है।
  • इसका साइज 132 x 57 x 13.1 मिमी और वजन सिर्फ 88.2 ग्राम है।
  • फोन में 2जी (900/1800), ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं।
  • फोन में 27 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ 1450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी (डुअल सिम) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here