नहीं रहा Nokia! वेबसाइट का नाम बदलने के साथ ही टीज हुआ अपकमिंग HMD Phone

Join Us icon

Nokia का नाम जितना ही पुराना है, उतना ही भरोसेमंद है। भले ही इस ब्रांड ने Android Smartphone मार्केट में थोड़ी लेट एंट्री ली, लेकिन फिर भी बहुत से मोबाइल यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने नोकिया को चुना। फिनलैंड की टेक कंपनी HMD Global ने नोकिया स्मार्टफोंस को बनाने और बेचने का काम किया था जिसपर अब ‘फुल स्टॉप’ लगने जा रहा है। जी हां, एचएमडी ग्लोबल अनांउस कर चुकी है वह अब से नोकिया एंड्रॉयड फोन नहीं बनाएगी तथा अपनी खुद की ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन मार्केट में लाएगी। वहीं, अब HMD ग्लोबल ने नोकिया के सोशल हैंडल और वेबसाइट का नाम बदलकर ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) कर दिया है।

साथ ही Nokia.com/phones URL अब उपयोगकर्ताओं को HMD ग्लोबल की वेबसाइट पर ले जा रहा है। नाम परिवर्तन से नोकिया ब्रांडिंग की संभावित वापसी का पता चलता है। हालांकि, HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड को बंद करने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

HMD ने आधिकारिक तौर पर नोकिया वेबसाइट को रीब्रांड किया

  • एचएमडी ग्लोबल ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जो बाजार में विभिन्न प्रकार के ग्राहकों को पूरा करने के ब्रांड के लक्ष्य की पुष्टि करता है।
  • वीडियो में HMD के अपकमिंग स्मार्टफोन, टैबलेट, वायरलेस ईयरबड और फीचर फोन को टीज किया है। लेकिन, अभी कंपनी ओर से प्रोडक्ट्स को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
  • ब्रांड की वेबसाइट स्पष्ट रूप से मजेदार, सुरक्षित, तेज और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने के अपने इरादे को प्रदर्शित कर रही है।
  • वहीं, अपनी वैश्विक पहुंच पर जोर देते हुए, ब्रांड 200 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति बताता है, 2016 में अधिग्रहण के बाद से इसका उपयोगकर्ता आधार 400 मिलियन नोकिया यूजर्स से अधिक है।

HMD ग्लोबल फोन डिटेल (लीक)

हाल ही में 91Mobiles एक्सक्लूसिव ने एक लीक रेंडर का खुलासा किया जिसमें पीछे की तरफ HMD ब्रांडिंग वाला ब्लू रंग का स्मार्टफोन दिखाया गया था। फोन में कैमरा रिंग के चारों ओर सियान एक्सेंट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दिया था।


विशेष रूप से, रियर कैमरा मॉड्यूल में “108MP OIS” बैजिंग थी, जो फोन के हेडलाइन फीचर की ओर इशारा करता है – ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 108MP कैमरा सेंसर। गौरतलब है कि HMD ग्लोबल संभवतः अप्रैल 2024 के आसपास भारतीय बाजार में अपने ब्रांडेड स्मार्टफोन पेश करेगी।

पिछले साल, रिपोर्टों में बताया गया था कि एचएमडी ग्लोबल वर्तमान में दो नए स्मार्टफोन बनाने का काम कर रही है जैसा कि जीएसएमए आईएमईआई डाटाबेस से प्राप्त जानकारी द्वारा आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है। हालांकि इन स्मार्टफोन मॉडलों के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here