Nokia Style+ 5G स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 4900mAh की बैटरी के साथ करेगा एंट्री, जानें खूबियां

Nokia Style+ 5G स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा और 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

Join Us icon
Nokia Phone
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nokia Style+ स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। नोकिया का यह स्मार्टफोन China Quality Certification (CQC) और WiFi Alliance डाटाबेस में स्पॉट किया जा चुका है। इन लिस्टिंग के जरिए नोकिया के अपकमिंग फोन की कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लिस्टिंग की माने तो अपकमिंग नोकिया स्मार्टफोन डुअल बैंड वाई-फाई और 20W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है।

नोकिया का अपकमिंग स्मार्टफोन Android 12 OS पर रन करेगा। इसके साथ ही नोकिया का यह फोन फेडरल कॉम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) की लिस्टिंग में भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इसके बारे में कुछ नई जानकारी मिलती है। Nokia Style+ स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Nokia Style+ की खूबियां

Nokia Style+ स्मार्टफोन को FCC की वेबसाइट में मॉडल नंबर TA-1448 के साथ लिस्ट किया गया है। यह मॉडल नंबर WiFi Alliance लिस्टिंग और CQC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। WiFi Alliance डेटाबेस से कंफर्म होता है कि यह “Style+” के नाम से एंट्री करेगा। अब FCC की लिस्टिंग से पता चलता है कि नोकिया के इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसके साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि नोकिया के इस फ़ोन के साथ जो चार्जर दिया जाएगा उसका मॉडल नंबर AD-020US है। हालांकि लिस्टिंग से चार्जिंग स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है लेकिन पिछले लीक से पता चलता है कि फोन में 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। वेबसाइट से कंफर्म होता है कि नोकिया का यह फोन 5G होगा जो मल्टीपल 5G NR बैंड सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 1780 रुपये घर लाएं 32MP सेल्फी कैमरा और 13GB रैम वाला जबरदस्त Oppo F21 Pro फोन, डिटेल में जानें ऑफर

FCC डेटाबेस से पता चलता है कि फोन में LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। नोकिया के इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन की लाइव इमेज भी सामने आ चुकी है लेकिन इससे ज्यादा कुछ जानकारी इस स्मार्टफोन के बारे में नहीं मिलती है। इस फोन की चौड़ाई 76.4mm और हाइट 166.1mm की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here