Nothing Phone (1) लॉन्च से पहले ही मिली छूट की खबर, इन फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस फोन पर HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Join Us icon
Nothing Phone (1) Smartphone design leaked will launch soon

Nothing ब्रांड के पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। नथिंग का यह स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 12 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा। नथिंग का यह स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की है। इस फोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुक करने वाले यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं। नथिंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इस फोन को लेकर कई तरह की जानकारी लीक हो गई हैं, जिनमें इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ-साथ कीमत और मिलने वाले ऑफर्स को लेकर भी है।

Nothing Phone (1) : कीमत और ऑफर्स

Nothing Phone (1) की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 31,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256Gb स्टोरेज के साथ 32,000 रुपये और टॉप एंड वेरिेंएट 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ 36,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ फ्लिपकार्ट पर नथिंग फ़ोन के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर यूज़र्स को 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।

Nothing Phone 1 Price Leak

Nothing Phone (1) : मिड रेंज डिवाइस

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर कंपनी अपने टीजर पोस्टर में दावा कर रही है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से शेयर स्पेसिफिकेशन्स को देखने से पता चलता है कि नथिंग ब्रांड का यह स्मार्टफोन मिड-रेंज का स्मार्टफोन होगा। हालांकि यह तो तय है कि Nothing Phone (1) कंपनी का पहला स्मार्टफोन जिसे कंपनी Apple के iPhone 13 से कम कीमत में लॉन्च करेगी।

Nothing Phone (1) : स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.55-इंच OLED पैनल, 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट
  • Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC
  • 4,500mAh बैटरी, 45W चार्जिंग
  • 12GB तक RAM, 256GB स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 16MP सेल्फ़ी कैमरा
  • Android 12 ओएस Nothing कस्टम स्किन

nothing-phone-1-india

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.55-इंच का OLED पैनल दिया जाएगा। फोन की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगी। नथिंग ब्रांड का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, 4500mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 5G सीरीज़ लॉन्च, बेहद सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फ़ीचर्स

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 16MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। नथिंग ब्रांड का यह फोन Android 12 पर आधारित Nothing OS पर रन करेगा, जो ब्लोटवेयर फ्री होगा और कई सारे कस्टमाइज विजेट के साथ आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here