Nothing Phone (2a) की रेंडर इमेज लॉन्च से पहले आई सामने, एनबीटीसी पर भी लिस्ट हुआ फोन

Join Us icon
Nothing Phone (2a) render image

नथिंग का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। फोन के लॉन्च का ऐलान ब्रांड द्वारा किया जा चुका है। हालांकि पेश होने की तारीख आना बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस की एंट्री मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में हो सकती है। यह आयोजन फरवरी के अंत में होने वाला है। वहीं, लॉन्च होने से पहले ही नथिंग फोन 2ए का इमेज रेंडर और एनबीटीसी लिस्टिंग सामने आई है। जिसके बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Nothing Phone (2a) रेंडर (लीक)

  • नथिंग के नए फोन को लेकर नया लीक स्मार्टप्रिक्स और ऑनलीक्स के जरिए सामने आया है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि नथिंग फोन (2ए) में एक नया बैक पैनल है।
  • डिवाइस के ऊपर लेफ्ट साइड पर पैनल से उभरे हुए दो कैमरा लेंस नजर आते हैं। इसके साथ टॉप पर एक बड़ा गोलाकार डिजाइन देखने को मिलता है।
  • कंपनी की ब्रांडिंग लेफ्ट साइड पर है और CE सर्टिफिकेशन डिटेल राइट साइड पर दी गई है।
  • एक बड़ी बात जो सबसे अलग है कि Phone (2a) रेंडर में पहले के फोंस की तरह ग्लिफ इंटरफेस नहीं है।
  • अब देखना होगा कि असल मोबाइल लॉन्च के वक्त कैसा फोन सामने आता है।

Nothing Phone (2a) render leaked

Nothing Phone (2a) एनबीटीसी लिस्टिंग

  • एनबीटीसी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में फोन का नाम और मॉडल नंबर देखा जा सकता है।
  • नथिंग फोन (2ए) डिवाइस का मॉडल नंबर A142 आप नीचे सर्टिफिकेशन इमेज में देख सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर डिवाइस 2जी, 3जी, 4जी और 5जी सपोर्ट वाला बताया गया है।
  • इसके अलावा मॉडल नंबर, डिवाइस के नाम और कनेक्टिविटी के अलावा अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

Nothing Phone (2a) NBTC Listing

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर फुल HD+ 1084×2412 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर Dimensity 7200 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली-जी610 एमपी4 जीपीयू लगाया जा सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए फोन 8GBरैम +128GB स्टोरेज और 12जीबी रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है।
  • कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है। जिसमें 50MP का सैमसंग S5KGN9 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50MP का सैमसंग S5KJN1अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का सोनी IMX615 सेंसर हो सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में ब्रांड Nothing Phone (2a) में 4290mAh की बैटरी दे सकता है।
  • ओएस: नया फोन नथिंग फोन 2ए सॉफ्टवेयर के लिहाज से एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here