OnePlus 13 का डिस्प्ले और चिपसेट कैसा हो सकता है, यहां जानें लीक डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus 13 में OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है।
  • इसमें आगामी चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 मिलने की उम्मीद है।
  • यह पेरिस्कोप मल्टी-फोकल कैमरा सेटअप से लैस रखा जा सकता है।

वनप्लस के नंबर सीरीज पोर्टफोलियो में OnePlus 13 आने वाला है। हालांकि इसमें कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन फोन को लेकर एक बड़ा लीक सामने आया जिसमें चिपसेट और डिस्प्ले सहित अन्य कुछ अहम डिटेल शेयर की गई हैं। इसके साथ ही डिजाइन की जानकारी प्राप्त हुई है। आइए, आगे इन पहलुओं को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 डिस्प्ले, चिपसेट और अन्य डिटेल (लीक)

  • नए वनप्लस फोन को लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने डिटेल शेयर की है। इसमें उन्होंने डिवाइस का नाम नहीं लिया है लेकिन यह संभव तौर पर OnePlus 13 हो सकता है।
  • लीक के अनुसार वनप्लस 13 में 6.8 इंच का OLED LTPO माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। यह 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट कर सकता है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि OnePlus 13 में क्वालकॉम का आगामी चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 मिल सकता है। जिसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा।
  • OnePlus 13 स्मार्टफोन में पेरिस्कोप मल्टी-फोकल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

OnePlus 13 display, chipset and other details (leaked)

OnePlus 13 का डिजाइन (लीक)

  • कुछ दिन पहले वनप्लस के डिवाइस का रेंडर सामने आया था। जिसे वनप्लस 13 माना गया था।
  • रेंडर इमेज के अनुसार डिवाइस में पूर्व मॉडल OnePlus 12 से अलग वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में नजर आया था।
  • फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और हैसलब्लैड ब्रांडिंग देखी गई थी। हालांकि आगे देखना होगा की ब्रांड इस फ्लैगशिप लेवल मोबाइल में और क्या बदलाव करती है।

OnePlus 13 render

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

पूर्व मॉडल OnePlus 12 भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसकी प्रमुख जानकारी आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: OnePlus 12 5जी फोन में 6.82-इंच का QHD+ 2K OLED LTPO ProXDR डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: वनप्लस 12 क्वॉलकॉम के अब तक के सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज लगाया गया है।
  • कैमरा: वनप्लस 12 में OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी, 48MP का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड, और 3x टेलीफोटो जूम से लैस 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस है। वहीं, फ्रंट में 32MP Sony IMX615 सेंसर लगा है।
  • बैटरी: मोबाइल में 5,400mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।


OnePlus 12 Price
Rs. 64,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
iQOO 12 5G Rs. 52,999
96%
vivo X100 Rs. 63,999
96%
See All Competitors

OnePlus 12 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here