OnePlus 13 आ रहा है! फोटो हुई लीक, ये स्पेसिफिकेशन्स भी आई सामने

Join Us icon

OnePlus 13 आ रहा है! टेक वर्ल्ड में ऐसी ही बातें तेजी से फैल रही है तथा ताजा लीक में ​कथित वनप्लस 13 की फोटो भी सामने आ गई है। इस फोटो में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिससे अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन की लुक तथा इसके रियर कैमरा की डिटेल्स सहित कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।

OnePlus 13 ईमेज

  • नए लीक में एक वनप्लस फोन की फोटो शेयर की जा रही है जिसे OnePlus 13 बताया गया है।
  • यह मोबाइल White कलर में दिखाया गया है जिसका बैक पैनल पूरी तरह से प्लेन है तथा बीच में ब्रांड लोगो लगा है।
  • फोटो से पता चला है कि यह वनप्लस मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
  • यह कैमरा सेटअप उपरी दाईं ओर दिया गया है जो वर्टिकल शेप में प्लेस्ड है।
  • कथित OnePlus 13 की इस ईमेज में कैमरा सेंसर एक स्पेशल शेप में अंदर फिट किए गए हैं।
  • यहां 3 कैमरा लेंस मौजूद हैं तथा बीच वाले लेंस के चारों ओर हरे रंग का सर्किल बना है।
  • रियर कैमरा सेटअप पर Hasselblad भी ​लिखा गया है जो दर्शाता है कि वनप्लस 13 में ये लेंस मिलेंगे।
  • वर्टिकल कैमरा लेंस के साइड में फ्लैश लाइट भी दी गई है। यह भी वर्टिकल शेप में है।
  • वनप्लस 13 के राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन दिखाई दे रहा है।

OnePlus 13 लॉन्च टाइमलाइन

OnePlus 13 से जुड़े इस लीक में कहा गया है कि वह मोबाइल अक्टूबर 2024 तक मार्केट में एंट्री लेगा। यानी फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च में काफी वक्त है। वहीं दूसरी ओर यह चर्चा भी चल रही है कि शायद इस बार कंपनी OnePlus 13 की जगह सीधे OnePlus 14 लॉन्च कर सकती है। इसकी वजह बताई जा रही है कि चाइना में ‘13 नंबर‘ को अशुभ माना जाता है।

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 2K Resolution Display

कैमरा : वनप्लस 13 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। सामने आए लीक की मानें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। मेन लेंस के साथ ही OnePlus 13 में अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर भी देखने को मिल सकता है।

प्रोसेसर : फ्लैगशिप कीलर नाम के मशहूर वनप्लस ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को भी पावरफुल प्रोसेसर के साथ लेकर आएगा। लीक में कहा गया है कि इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 आक्टाकोर चिपसेट दिया जाएगा।

स्क्रीन : OnePlus 13 स्मार्टफोन 2के ​रेज्ल्यूशन वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह ओएलईडी डिस्प्ले हो सकती है जिसपर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here