OnePlus 13 बन सकता है पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट वाला फोन, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Join Us icon
OnePlus 13 may the first phone with Snapdragon 8 Gen 4 chipset specifications leaked
Highlights

  • OnePlus 13 साल की आखिर तिमाही में पेश हो सकता है।
  • इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है।
  • यह 6.8 इंच कर्व LTPO OLED पैनल से लैस हो सकता है।

वनप्लस साल की आखिर तिमाही में अपनी नंबर सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus 13 लेकर आने वाला है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है इससे पहले ही डिवाइस को लेकर लीक सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह अक्टूबर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट लॉन्च होने के बाद इसके साथ आने वाला पहला फोन बन सकता है। यही नहीं इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए गए हैं। आइए, आगे ताजा जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 डिटेल्स (लीक)

  • वनप्लस 13 को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने डिटेल शेयर की है।
  • लीक के अनुसार वनप्लस आगामी स्मार्टफोन में परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ और कैमरा को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है।
  • बताया गया है कि यह अक्टूबर में आने वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन बन सकता है।
  • डिवाइस में यूजर्स को सिंगल प्वाइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और एडवांस्ड सिलिकॉन एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी मिलने की बात कही गई है।
  • बैटरी के मामले में नया फोन वनप्लस 12 में से ज्यादा बड़ी साइज वाली बैटरी से लैस हो सकता है।
  • फोन के डिस्प्ले की बात करें तो लीक के अनुसार डिवाइस में 6.8 इंच कर्व LTPO OLED पैनल मिल सकता है। इस पर 2K रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बेहतर पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है।
  • ताजा अपडेट में यह भी सामने आया है कि डिवाइस को कंपनी पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग से लैस रख सकती है।

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पूर्व मॉडल OnePlus 12 में 6.82-इंच का QHD+ 2K OLED LTPO ProXDR डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU मिलता है।
  • स्टोरेज: मोबाइल में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: फोन में OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3x टेलीफोटो जूम वाला 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: OnePlus 12 में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बड़ी बैटरी है।


OnePlus 12 Price
Rs. 64,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus 12 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here