Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 3 Pro, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon
OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus 12 को इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब यह कंपनी अपने एक और फ्लैग​शिप स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro पर काम शुरू कर रही है। चीन में लॉन्च होने वाली इस ‘ऐस सीरीज’ के तहत पिछले साल ताकतवर OnePlus Ace 2 Pro लाया गया था वहीं इस बार कंपनी हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस वनप्लस ऐस 3 प्रो को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है।

OnePlus Ace 3 Pro परफॉर्मेंस पावर (लीक)

  • 24GB LPDDR5x RAM
  • 1TB UFS 4.0 Storage
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

प्रोसेसर : लीक के अनुसार वनप्लस ऐस 3 प्रो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा। बता दें कि यह एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया अभी तक का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट है जो 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3.3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस आक्टा-कोर प्रोसेसर चिप में फास्ट इंटरनेट और 5जी सर्विस के लिए इंटीग्रेटेड Snapdragon X75 5G Modem भी मिलता है।

रैम + मैमोरी : वनप्लस ऐस 3 प्रो से जुड़ा यह लीक विदेशी टिपस्टर द्वारा शेयर किया गया है। लीक में कहा गया है कि यह वनप्लस स्मार्टफोन 24जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस मोबाइल में 1टीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में आया Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन भी 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार OnePlus Ace 3 Pro LPDDR5x RAM + UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करेगा।

OnePlus Ace 2 Pro

OnePlus Ace 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिजाइन : वनप्लस ऐस 3 प्रो को लेकर इस लीक में कहा गया है ​कि इस फोन के फ्रंट पैनल पर कर्व्ड स्क्रीन दी जाएगी तथा बैक पैनल पर ग्लास लेयर मौजूद रहेगी। वहीं इन दोनों के बीच में मैटल मिडल फ्रेम दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक इस फोन में टॉन-नॉच टेक्चर देखने को मिलेगा।

स्क्रीन : लीक के अनुसार यह वनप्लस स्मार्टफोन 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह ओएलइडी पैनल पर बनी 1.5के स्क्रीन होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन को मजबूत ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त होगी।

ओएस : OnePlus Ace 3 Pro 5G फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में कलरओएस 14 देखने को मिल सकता है।

OnePlus Ace 3 Pro से जुड़े लीक में फिलहाल फोन के कैमरा और बैटरी से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय माना जा सकता है कि इस फ्लैगशिप फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार भी रखी जाएंगी। बहरहाल अभी तक सामने आई जानकारी को कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक सिर्फ एक लीक ही माना जा रहा है।

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here