11,999 रुपये का OnePlus Buds Pro 2 खरीदा था ऑनलाइन, बॉक्स में मिला साबुन का टुकड़ा! देखें वीडियो

Join Us icon

Online Shopping Fraud जब-जब सामने आते हैं, आम जनता में डर पैदा कर जाते हैं। लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीदारी करने में हिचकिचाते हैं कि कहीं उन्हें गलत सामान न डिलीवर कर दिया जाए। ऐसा ही एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां एक व्यक्ति ने 11,999 रुपये का OnePlus Buds Pro 2 ई-कॉमर्स साइट Amazon पर ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे साबुन का टुकड़ा प्राप्त हुआ।

ईयरबड्स के बॉक्स में साबुन!

अमेजन इंडिया पर हुए इस फ्रॉड की जानकारी अंकित पाल नाम के ट्वीटर यूजर ने इंटरनेट पर शेयर की है। अंकित ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि उसने 13 अगस्त को अमेजन पर वनप्लस कंपनी के इयरबड्स ऑर्डर किए थे। इस OnePlus Buds Pro 2 के लिए उसने 11,999 रुपये की पेमेंट भी कर दी थी। लेकिन जब खरीदा गया आईटम घर पर डिलीवर हुआ तो उसके बॉक्स में साबुन का टुकड़ा मिला।

यहां देखें वीडियो :

अमेजन से की शिकायत

उपभोक्ता ने गलत सामान डिलीवरी किए जाने की शिकायत अमेजन को कर दी है जिसपर कंपनी की ओर से माफीनामा भी आ चुका है। ट्वीटर हैंडल पर वनप्लस ईयरबड्स के बिल सहित अमेजन अधिकारियों द्वारा भेजे गए मैसेज का ​स्क्रीनशॉट भी ग्राहक ने ट्वीटर पर शेयर किया है। हालांकि कस्टमर की इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है।

लोगों ने कहा फेक वीडियो

अंकित पाल नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई ट्वीटर वीडियो पर लोगों की भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोग जहां इसे अमेज़न कंपनी की गलती बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे नकली वीडियो भी कहा है। कई लोगों का कहना है कि शिकायतकर्ता ने स्वयं OnePlus Buds Pro 2 के बॉक्स में साबुन रखा है और बाद में उसकी वीडियो बनाई है। बहरहाल यूजर द्वारा किया गया दावा कितना सही है, कितना गलत इस मुद्दे पर 91मोबाइल्स कोई पुष्टि नहीं कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here