OnePlus के फोन हो सकते हैं मोबाइल शॉप और रिटेल स्टोर्स पर बिकने बंद! 1 मई से पड़ेगा असर, जानें क्यों

Join Us icon

Best Android Smartphone खरीदने का सवाल उठता है तो बहुत से लोग OnePlus पर भरोसा जताते हैं। मिड बजट फोन परचेज करने वाले अधिकांश यूजर इसी ब्रांड को चुनना पसंद करते हैं। लेकिन भारत के ऑफलाइन बाजार में इस मोबाइल ब्रांड को अब तगड़ा झटका लग सकता है। 1 मई, 2024 से वनप्लस मोबाइल फोन रिटेल स्टोर्स व मोबाइल शॉप्स पर बिकना बंद हो सकते हैं।

इस लेख में:

1 मई से नहीं बिकेंगे OnePlus Phone

आने वाले दिनों में रिटेल स्‍टोर्स पर वनप्लस मोबाइल फोन और टैबलेट की सेल बंद हो सकती है। साउथ इंडियन Organized Retailers Association (ORA) की ओर से बयान आया है कि वो इस एसोसिएशन के तहत आने वाले रिटेलर्स के बीच OnePlus डिवाइसेज की सेल बंद करवाने वाले हैं। South Indian ORA ने OnePlus India के Sales Director Ranjeet Singh को पत्र लिखकर 1 मई से वनप्लस फोंस की सेल बंद किए जाने की बात कही है।

ऑफलाइन मार्केट में क्यों बंद हो रही है OnePlus Mobile Sale?

सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ORA ने वनप्‍लस इंडिया के रंजीत सिंह को पत्र लिखते हुए कई ऐसे मुद्दों उठाए हैं जिनका सामना ऑफलाइन मार्केट में काम कर रहे रिटेलर्स व मोबाइल की दुकान चलाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। ये समस्याएं हैं:

1. एसोसिएशन के अनुसार दुकानदारों को सबसे अधिक नुकसान कंपनी द्वारा दिए जाने वाले low-profit margins से हो रहा है। इनके मुताबिक वनप्लस प्रोडक्ट्स पर उन्हें बेहद कम मुनाफ होता है जो व्यापार के हित में नहीं है।

2. OnePlus पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए ओआरए ने कहा है कि कंपनी की ओर से warranty claim और services में देरी की जाती है और ग्राहकों की अंसतुष्टि का सामना दुकानदार व रिटेलर्स को करना पड़ता है।

3. एसोसिएशन द्वारा वनप्लस की ओर से लॉजिस्टिक्स प्रबंधन में की जा रही लापरवाही पर भी नाराजगी जताई गई है।

कहां-कहां नहीं बिकेंगे OnePlus Phone?

बता दें कि साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्‍ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के नेतृत्व में देश के तकरीबन 4500 स्टोर्स आते हैं। इनमें Poorvika Mobiles, Sangeetha Mobiles, Big C और Pooja जैसी बड़ी रिटेल चेन भी शामिल हैं जो देश के कई शहरों में अपना स्टोर्स खोले हुए हैं। यानी इन ब्रांड्स के स्टोर्स पर आने वाली 1 मई से वनप्लस फोन बिकने बंद हो सकते हैं।

oneplus pad go india launched price specs availability

ORA द्वारा किए जा रहे वनप्लस सेल बैन का अधिकांश असर देश के दक्षिणी राज्यों पर पड़ेगा। Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka और Tamil Nadu के साथ-साथ Maharastra और Gujarat में भी एसोसिएशन की अच्छी पकड़ है। इन स्टेट्स में वनप्लस कंपनी के प्रोडक्ट्स की सेल पर रोक लगाई जा सकती है।

नोट : South Indian ORA द्वारा उठाए गए कदम पर खबर लिखे तक OnePlus की ओर से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस मुद्दे पर कंपनी की प्रतिक्रिया आते ही लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।

OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 24,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here