OnePlus Nord 4 के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस आए सामने, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट

Join Us icon
oneplus-nord-4-geekbench-camera-fv-5-eurofins-listing
Highlights

  • OnePlus Nord 4 CPH2621 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • डिवाइस में 12GB तक रैम का पावर मिलने की उम्मीद है।

वनप्लस जल्द ही Nord सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत कंपनी नया मोबाइल OnePlus Nord 4 ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। यह फिलहाल बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच, यूरोफिन्स और कैमरा FV5 डेटाबेस पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग की डिटेल जानते हैं।

OnePlus Nord 4 गीकबेंच लिस्टिंग

  • वनप्लस का नया डिवाइस CPH2621 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया है। जिसे आगामी वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन माना जा रहा है।
  • गीकबेंच पर डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1875 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4934 अंक हासिल किए हैं।
  • फोन ‘pineapple’ कोडनेम चिपसेट के साथ देखा गया है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट और एड्रेनो 732 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
  • ऊपर बताए गए कोडनेम और GPU के अनुसार वनप्लस के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि इस चिपसेट के साथ 12GB तक रैम का पावर मिल सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित ऑक्सीजन ओएस 14 पर काम कर सकता है।

OnePlus Nord 4 यूरोफिन्स लिस्टिंग

  • यूरोफिन्स सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि वनप्लस स्मार्टफोन को 5430mAh-रेटेड बैटरी से लैस रखा जा सकता है। हालांकि लॉन्च के वक्त इसमें 5,500mah की बैटरी मिलने की संभावना है।
  • यूरोफिन्स लिस्टिंग में डिवाइस यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ देखा गया है।

OnePlus Nord 4 Eurofins Listing

OnePlus Nord 4 कैमरा एफवी 5 लिस्टिंग

  • कैमरा FV 5 डेटाबेस पर नया वनप्लस फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), f/1.9 अपर्चर और 26.4mm फोकल लेंथ वाले प्राइमरी कैमरा वाला बताया गया है।
  • डिवाइस में f/2.4 अपर्चर, EIS और 25.2mm फोकल लेंथ वाला सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

आखिर में आपको बताते चलें कि OnePlus Nord 4 डिवाइस चीन में पेश किए गए OnePlus Ace 3V का रीब्रांड वर्जन बताया जा रहा है जो भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकता है। अब देखना होगी की ब्रांड की और से कब कोई ऐलान सामने आता है।



Best Competitors

See All Competitors

OnePlus Ace 3V Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 23,490
Release Date: 18-Dec-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here