OnePlus Nord CE 3 5G Phone हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, आज से ही खरीदें नए रेट में

Join Us icon

वनप्लस के हिट स्मार्टफोंस में से एक OnePlus Nord CE 3 5G फोन को इंडियन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। मिडबजट में बिकने वाले इस मोबाइल फोन कीमत में अब कंपनी ने सीधे 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। ब्रांड की ओर से वनप्लस नोर्ड सीई3 के सभी वेरिएंट्स सस्ते कर दिए गए हैं जो आज से ही नए रेड पर खरीदे जा सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G प्राइस

मॉडल लॉन्च प्राइस नया प्राइस कीमत में कमी
8GB RAM + 128GB Storage ₹26,999 ₹24,999 ₹2000
12GB RAM + 256GB Storage ₹28,999 ₹27,999 ₹1000

वनप्लस नोर्ड सीई3 5जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट पर 2,000 रुपये का प्राइस कट हुआ है जिसके बाद इसका रेट 26,999 रुपये से घटकर 24,999 रुपये हो गया है। वहीं बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। इसका दाम 28,999 रुपये था जो अब 27,999 रुपये हो गया है। फोन को Aqua Surge और Grey Shimmer कलर में आज से ही नई कीमतों पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz Fluid AMOLED
  • Qualcomm Snapdragon 782G
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 80W SUPERVOOC

स्क्रीन : वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ फ्लेट एमोलेड स्क्रीन पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : OnePlus Nord CE 3 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजनओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.7गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन ने दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। इसका बेस वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा : OnePlus Nord CE 3 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर ​मौजूद है। यह फोन ओआईएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 16 मिनट चार्जिंग पर लगाने के बाद 60 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here