OnePlus Nord CE 4 के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले गीकबेंच पर लिस्ट, देखें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 1 अप्रैल को एंट्री लेगा।
  • इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह Snapdragon 7 Gen 3 चिप से लैस होगा।

वनप्लस ने कुछ दिन पहले Nord CE सीरीज के नए स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लाने का ऐलान किया था। यह OnePlus Nord CE 4 नाम से 1 अप्रैल को एंट्री लेने वाला है। ब्रांड द्वारा भी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन पहले ही रिवील कर दिए गए हैं। वहीं, अब इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख खूबियों के साथ स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि इन्हीं के साथ यह बाजार में भी उतारा जा सकता है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को डिटेल में जानते हैं।

OnePlus Nord CE 4 गीकबेंच लिस्टिंग

  • OnePlus Nord CE 4 गीकबेंच डेटाबेस पर CPH2613 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,135 और मल्टीकोर टेस्ट में 3,037 अंक हासिल किए हैं।
  • डेटाबेस पर सामने आई डिटेल से लग रहा है कि नया मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट वाला होगा।
  • इस चिपसेट की हाई क्लॉक स्पीड 2.63GHz है और साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 GPU मिलेगा।
  • स्टोरेज के मामले में डिवाइस में पावरफुल (7.09) यानी 8GB रैम सपोर्ट मिलने की डिटेल आप लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो नया वनप्लस फोन एंड्रॉइड 14 आधारित OxygenOS पर बेस्ड बताया गया है।

OnePlus Nord CE 4 Geekbench Listing

OnePlus Nord CE 4 डिटेल (कंफर्म)

  • OnePlus Nord CE 4 5जी डिवाइस 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ब्रांड ने अमेजन पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है।
  • कंफर्म हुआ है कि यह 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन की माइक्रो साइट पर डिजाइन भी सामने आ गया है। आप इमेज में देख सकते हैं की यह डुअल वर्टीकल कैमरा मॉड्यूल में देखा गया है। इसके साथ फ्लैशलाइट भी मौजूद है।
  • फोन के टॉप पर सामान्य माइक्रोफोन और आईआर ब्लास्टर भी होगा। जबकि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर फ्रेम के राइट साइड पर नजर आए हैं।
  • डिवाइस को स्काई ब्लू और डार्क ग्रे जैसे दो कलर ऑप्शन में एंट्री दी जाएगी।


OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 24,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here