OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत आई सामने, जल्द हो सकता है इस देश में पेश

Join Us icon
oneplus-nord-n30-se-5g-price-in-europe-leaked
Highlights

  • OnePlus Nord N30 SE 5G यूरोप में पेश हो सकता है।
  • यह मोबाइल इससे पहले UAE में लॉन्च किया जा चुका है।
  • फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा है।

वनप्लस ने Nord N30 SE 5G को जनवरी के महीने में UAE में पेश किया था। वहीं, अब उम्मीद है कि यह डिवाइस ग्लोबल तौर पर यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल इसके आने से पहले मोबाइल की कीमत का खुलासा हुआ है। जिससे लगता है कि ब्रांड OnePlus Nord N30 SE 5G को जल्द इस देश में एंट्री दे सकता है। आइए, आगे फोन की लीक कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Nord N30 SE 5G यूरोप प्राइस (लीक)

  • Appuals की रिपोर्ट में यूरोपीय बाजार में लॉन्च होने से पहले OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन की कीमत सामने आई है।
  • लीक के अनुसार नया वनप्लस स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज में आ सकता है।
  • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 229 यानी लगभग 20,500 रुपये हो सकती है।
  • आपको याद दिला दें कि वनप्लस ने यूएई में फोन को AED 599 यानी करीब 13,500 रुपये में पेश किया था।

OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच का एफएचडी + एलसीडी डिस्प्ले है। जिस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। डिवाइस की स्क्रीन में पंच होल डिजाइन मौजूद है।

प्रोसेसर: डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का उपयोग किया गया है इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू मिलता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए OnePlus Nord N30 SE 5G में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो OnePlus Nord N30 SE 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में OnePlus Nord N30 SE 5G में 5000mAh बैटरी और 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग दी गई है।

अन्य: यह फोन डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे ऑप्शन सपोर्ट करता है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here