OPPO A60 स्पेसिफिकेशन्स सहित आया सामने, जल्द ले सकता है मार्केट में एंट्री

Join Us icon
OPPO A79 5G

टेक ब्रांड ओपो अपनी ‘ए’ सीरीज में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसे OPPO A60 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह ओपो मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स तथा फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई है। यह इंडिया में बिक रहे ओपो के सबसे सस्ते 5जी फोन OPPO A59 5G के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में एंट्री ले सकता है।

OPPO A60 गूूगल प्ले लिस्टिंग

  • यह अपकमिंग ओपो मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर OPPO OP5AE7L1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है।
  • प्ले कंसोल पर स्मार्टफोन में 8GB RAM दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन सबसे नए एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ लॉन्च होगा।
  • OPPO A60 में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिए जाने की खबर लिस्टिंग में मिली है। यानी यह एक 4G Phone होगा।
  • इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसमें 4 2.4GHz Cortex A73 कोर और 4 1.9GHz Cortex A53 कोर शामिल होंगे।
  • गूगल प्ले कंसोल पर जानकारी सामने आई है कि ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 610 GPU दिया जाएगा।
  • OPPO A60 स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन पर लॉन्च होगा जिसमें 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसपर 320DPI पिक्सल डेनसिटी मिलेगी।

OPPO A60 लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)

ओपो ए60 को लेकर अभी तक ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन के जुड़े अधिक लीक्स व सर्टिफिकेशन्स डिटेल भी अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल की पहली छमाही में इस फोन को बाजार में उतार सकती है। OPPO A60 मई महीने में मार्केट में एंट्री ले सकता है।

OPPO A60 प्राइस (अनुमानित)

गूगल प्ले कंसोल पर सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को देखकर माना जा सकता है कि ओपो ए60 एक लो बजट स्मार्टफोन होगा। यह ओपो मोबाइल इंडिया में 15 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट को रेट तकरीबन 12,999 रुपये तथा लिस्टिंग में मौजूद 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here