Vivo Y36s की लॉन्च की तैयारी में कंपनी, स्पेसिफिकेशन्स सहित लिस्ट हुआ यह फोन

Join Us icon
Vivo Y36

Vivo Y18e को कंपनी पेश कर चुकी है तथा अब इसका प्राइस आना बाकी है (यहां पढ़े डिटेल)। वहीं दूसरी ओर कंपनी की इसी ‘वाई’ सीरीज का एक और मोबाइल Vivo Y36s भी सामने आ गया है जिसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स इस सर्टिफिकेशन में पता चली है जिनकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y36s Google Play Console डिटेल्स

  • गूगल प्ले कंसोल पर यह फोन PD2318 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है जिसके साथ Y36s नाम भी लिखा गया है।
  • इस लिस्टिंग में फोन को 6GB RAM के साथ दिखाया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि एक से अधिक वेरिएंट आएंगे।
  • सर्टिफिकेशन पर यह फोन MediaTek MT6833 चिपसेट से लैस दिखाया गया है। यह Dimensity 700 का कोडनेम है।
  • प्रोसेसिंग क्षमता की बात करें तो गूगल प्ले कंसोल के अनुसार Vivo Y36s में 2.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला Octa-Core CPU दिया जाएगा।
  • वहीं ग्रा​फिक्स के लिए इस अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन में ARM Mali G57 GPU दिए जाने की ​बात सामने आई है।
  • Google Play Console के अनुसार Vivo Y36s Android 13 ओएस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
  • फोन में 720 × 1612 रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दिए जाने की बात लिस्टिंग में पता चली है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी होगी।

Vivo Y36 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 8जीबी + 128जीबी = ₹21,999
  • 6.64″ फुलएचडी+ डिस्प्ले
  • 8जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 50एमपी रियर कैमरा
  • 44वॉट फ्लैश चार्ज
  • 5,000एमएएच बैटरी

50 mp camera phone vivo y36 4g specifications revealed before launch in india

स्क्रीन : वीवो वाई36 स्मार्टफोन 2388 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.64 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसर : यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर लॉन्च हुआ है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।

मैमोरी : Vivo Y36 8जीबी फिजिकल रैम के साथ ही 8जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है। ये दोनों मिलकर फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।

रियर कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई36 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल बोका लेेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y36 स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस वीवो फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here