Exclusive : OPPO A78 4G फोन की रेंडर ईमेज और फुल स्पेसिफिकेशन्स डिटेल, जल्द लॉन्च होगा नया मॉडल

Join Us icon

ओपो ने साल की शुरूआत में OPPO A78 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था जो 18,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब टिपस्टर सुधांशू के हवाले से हमें एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी इसका OPPO A78 4G मॉडल भी मार्केट उतारने वाली है। इस फोन की फोटो, लुक, डिजाईन और फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO A78 4G डिजाईन (लीक)

फ्रंट पैनल – लुक और डिजाईन के मामले में यह स्मार्टफोन अपने 5जी मॉडल जैसा है। इसके फ्रंट पैनल पर फ्लैट एमोलेड स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले के उपरी ओर बाईं तरफ सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चिन पार्ट मौजूद है।

बैक पैनल – फोन में मैटल बॉडी डिजाईन का इस्तेमाल किया गया है। रियर पैनल पर उपरी बाईं ओर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो पॉलिश्ड पैटर्न पर मौजूद है। इसमें दो रिंग दिए गए हैं, एक में लार्ज सेंसर और दूसरे में सेंसर के साथ फ्लैश लगी है। यहां नीचे की ओर OPPO की ब्रांडिग दी गई है।

साईड पैनल – OPPO A78 4G के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन और राइट साइड में पावर बटन दिया गया है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है जिसके एक ओर 3.5एमएम जैक तथा दूसरी ओर स्पीकर मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 160.1 x 73.2 x 7.93एमएम और वजन 180ग्राम बताया गया है।

OPPO A78 4G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.43″ AMOLED 90Hz Display
  • Qualcomm Snapdragon 680
  • 50MP Rear + 8MP Selfie Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 67W SuperVOOC
  • स्क्रीन – सोर्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी।

    प्रोसेसर – प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओपो ए78 4जी फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

    मैमोरी – लीक की मानें तो इंडिया में यह ओपो मोबाइल 8जीबी रैम मैमोरी पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।

    बैक कैमरा – फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस शामिल रहेगा।

    फ्रंट कैमरा – सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो ए78 4जी फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

    बैटरी – पावर बैकअप के लिए में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

    चार्जिंग – बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस ओपो फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

    अन्य फीचर्स – ओपो ए78 4जी फोन में IP54, Wi-Fi 5, USB Type-C, Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here