OPPO F25 Pro 5G इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च से पहले ही जानें ये सभी डिटेल्स

Join Us icon

ओपो ने अनाउंस कर दिया है कि वह भारत में अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि आने वाली 29 फरवरी 2024 को OPPO F25 Pro 5G इंडिया में लॉन्च होगा। इस अपकमिंग ओपो मोबाइल का रेट कितना होगा तथा इसमें कैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO F25 Pro 5G प्राइस

ओपो इंडिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एफ25 प्रो 5जी फोन 25,000 रुपये की रेंज में लाया जाएगा। ब्रांड की ओर से तय कीमत तो बताई नहीं गई है लेकिन हमें उम्मीद है कि फोन का स्टार्टिंग प्राइस 22,999 रुपये हो सकता है तथा सबसे बड़े वेरिएंट का रेट 24,999 रुपये के करीब जा सकता है। बहरहाल पुख्ता कीमत तथा सेल डिटेल्स के लिए 29 फरवरी को होने वाले फोन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी की ओर से OPPO F25 Pro 5G फोन का ईवेंट पेज भी लाइव कर दिया गया है जिसे (यहां क्लिक कर) देखा जा सकता है।

OPPO F25 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

  • IP65 Water and Dust Resistance
  • 67W 5,000mAh Battery
  • 6.7″ 120Hz AMOLED Screen
  • Mediatek Dimensity 7050
  • 64MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera

डिस्प्ले : कंपनी के अनुसार आगामी ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन में एमोलेड पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बेजल लेस स्क्रीन होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं अनुमान है कि फोन को 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसपर 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसिंग : OPPO F25 Pro 5G फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 7050 चिपसेट के साथ इंडिया मार्केट में एंट्री ले सकता है। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

रैम : यह ओपो मोबाइल भारतीय बाजार में एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8जीबी रैम और 12जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन को वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा।

फोटोग्राफी : ओपो एफ25 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। कंपनी इस फोन के लिए ‘Segment First 4K Ultra-Clear Video Front and Back’ कह रही है। यानी फोन के सेल्फी कैमरा तथा रियर कैमरा दोनों से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।

कैमरा सेंसर : लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV02B10 मैक्रो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।

बैटरी : ब्रांड की ओर से खुलासा किया जा चुका है कि OPPO F25 Pro 5G फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000 बैटरी भी देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here