29 फरवरी को इंडिया आ रहा Oppo F25 Pro 5G, जानें कहां होगी सेल और क्या होंगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

  • OPPO F25 Pro 29 फरवरी को इंडिया में होगा लॉन्च।
  • फोन की सेल अमेजन इंडिया के माध्यम से होगी।
  • फोन अमेजन पर मैरून और हल्के नीले रंग में लिस्ट हो गया है।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo भारत में जल्द ही अपनी F-सीरीज के अंदर एक OPPO F25 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस नए फोन को पेश करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि ओप्पो एफ25 प्रो 5जी का भारत में 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही अमेजन पर उपलब्ध इसकी माइक्रोसाइट से इसके डिजाइन और रंग ऑप्शन्स का खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस इंडिया में आ चुके OPPO F23 Pro 5G का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। आइए इस फोन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको देते हैं।

OPPO F25 Pro 5G का डिजाइन

माइक्रोसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक तस्वीरें पुष्टि करती हैं कि ओप्पो F25 प्रो 5G में एक पंच-होल डिसप्ले होगा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा, डिवाइस के बैक पैनल में ट्रिपल-कैमरा यूनिट और एक एलईडी फ्लैश है। इसे दो रंगों- मैरून और हल्के नीले रंग में बेचा जाएगा। इन वेरिएंट्स के अंतिम मार्केटिंग शेड्स अभी तक सामने नहीं आए हैं।

OPPO F25 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • डिसप्ले: भारत में आने वाला OPPO F25 5G 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 10-बिट कलर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में अच्छे अनुभव के लिए ब्रांड Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का उपयोग कर सकता है।
  • रैम व स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 8 जीबी रैम+ 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके साथ ही 6जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
  • रियर कैमरा: OPPO F25 5G डिवाइस भारत में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें LED फ्लैश के ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV02B10 मैक्रो कैमरा लगाया जा सकता है।
  • फ्रंट कैमरा: वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत हेतु 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट लेंस मिल सकता है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी चलने वाली 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।
  • अन्य: इस नए ओप्पो फोन को कंपनी IP65 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई से लैस कर सकती है।
  • ओएस: OPPO F25 5G भारत में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here