OPPO Find X8 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
OPPO Find X8 series specifications leaked
Highlights

  • फाइंड एक्स8 सीरीज की डिटेल लीक में सामने आई है।
  • इसमें Find X8 और Find X8 Ultra पेश हो सकते हैं।
  • अल्ट्रा मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 मिल सकता है।

ओप्पो जल्द ही फाइंड एक्स7 सीरीज के अपग्रेड के तौर फाइंड एक्स8 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra फोन पेश किए जा सकते हैं। हालांकि अब तक इन फोंस के लॉन्च और अन्य डिटेल के बारे में कंपनी की ओर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइए, आगे इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Find X8 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के जरिए OPPO Find X8 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आए हैं।
  • ओप्पो फाइंड एक्स8 लाइनअप में OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra जाइए दो मॉडल शामिल हो सकते हैं।
  • लीक के मुताबिक स्टैंडर्ड मॉडल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
  • Dimensity 9400 चिपसेट को लेकर बता दें कि यह अभी बाजार में नहीं आया है। इसे कुछ समय में लॉन्च होने के बाद Find X8 मोबाइल में उपयोग किया जा सकता है।
  • फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की बात करें तो यह भी बाजार में आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 एसओसी वाला होने की उम्मीद है।
  • लीक में बताया गया है कि फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

OPPO Find X8 series chipset leaked

OPPO Find X7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: OPPO Find X7 Ultra में 6.82-इंच का कर्व्ड एमोलेड QHD+ LTPO डिस्प्ले है। इस पर 3168 x 1440 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU मिलता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम+ 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: OPPO Find X7 Ultra क्वाड कैमरा सपोर्ट करता है। जिसमें 50MP का Sony LYT 900 प्राइमरी है। यह 1-इंच सेंसर साइज OIS, 7P लेंस के साथ आता है। इसके 50MP का Sony LYT 600 अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का एक और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा है।
  • बैटरी: मोबाइल में 5000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिलती है।
  • ओएस: OPPO Find X7 Ultra एंड्रॉइड 14 आधारित कलर ओएस 14 पर काम करता है।


    Best Competitors

    See All Competitors
OPPO Find X7 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here