Oppo K12 के लॉन्च से पहले इमेज हुई लीक, गीकबेंच पर स्पेसिफिकेशंस आए सामने

Join Us icon
Highlights

  • Oppo K12 अगले हफ्ते चीन में पेश हो सकता है।
  • यह Nord CE 4 का रिब्रांड वर्जन बनकर आएगा।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

ओप्पो अपनी K-सीरीज के तहत नया मोबाइल Oppo K12 लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन की एंट्री अगले हफ्ते होम मार्केट चीन में की जा सकती है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, इससे पहले ही डिवाइस की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही बेंचमार्किंग प्लेटफार्म गीकबेंच पर इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन देखे गए हैं। आइए, आगे दोनों डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Oppo K12 का डिजाइन

  • Oppo K12 को लेकर नई जानकारी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है।
  • आप इमेज में देख सकते हैं कि नया मोबाइल Oppo K12 पूर्व में लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 4 की तरह लग रहा है।
  • फोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लगा है। जबकि नीचे की ओर ओप्पो का लोगो लगा है।
  • Oppo K12 को ग्रीन कलर ऑप्शन में शेयर किया गया है जिसे लॉन्च के वक्त अन्य मार्केटिंग नाम के साथ लाया जा सकता है।
  • उम्मीद है कि नए ओप्पो फोन को OnePlus Nord CE 4 के रिब्रांड वर्जन के रूप में लाया जाएगा।

Oppo K12 गीकबेंच लिस्टिंग

  • ओप्पो का नया K-सीरीज मोबाइल गीकबेंच डेटाबेस पर PJR110 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • Oppo K12 स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 1134 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2975 स्कोर किया है।
  • लिस्टिंग में ऑक्टा-कोर चिपसेट का कोडनेम “क्रो” है, जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट हो सकता है।
  • आप लिस्टिंग इमेज में देख सकते हैं कि ओप्पो के12 में 10.99जीबी यानी कि कुल 12GB तक रैम दी जा सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम कर सकता है।

Oppo K12 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो के12 मोबाइल में 6.74-इंच का एमोलेड पैनल मिल सकता है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • स्टोरेज: यह फोन 12GB तक LPDDR4x रैम+ 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज प्रदान कर सकता है।
  • कैमरा: Oppo K12 में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। जबकि रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: डिवाइस को पावर देने की 5,500mAh की बड़ी बैटरी और इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • अन्य: फोन में डुअल सिम 5जी, डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिल सकते सकते हैं।



Best Competitors

vivo T2 Pro Rs. 23,999
84%
OPPO A57 5G Rs. 17,900
74%
OPPO K11 Rs. 21,790
87%
See All Competitors

OPPO K12 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 20,680
Release Date: 16-Oct-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here