OPPO Reno 11 का जल्द होगा इंडिया सहित ग्लोबल लॉन्च, इन प्लेटफार्म पर हुई लिस्टिंग

Join Us icon
oppo-reno-11-tdra-bis-fcc-geekbench-listing-india-and-global-launch-soon
Highlights

  • रेनो 11 सीरीज जल्द इंडिया सहित ग्लोबली पेश हो सकती है।
  • OPPO Reno 11 BIS, FCC और TDRA पर देखा गया है।
  • इसमें 8 जीबी रैम मिलने की बात लिस्टिंग में सामने आई है।

ओप्पो ने हाल ही में रेनो 11 सीरीज को चीन में पेश किया है। इसमें OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro फोंस लाए गए हैं। वहीं, अब लग रहा है कि यह श्रृंखला इंडिया सहित ग्लोबल बाजार में जल्द एंट्री ले सकती है। दरअसल पहले प्रो मॉडल टीडीआरए प्लेटफार्म पर देखा गया था और अब रेनो 11 BIS, FCC और TDRA सहित बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल और चीन के स्पेसिफिकेशंस से परिचित करवाते हैं।

OPPO Reno 11 की BIS, FCC और TDRA लिस्टिंग

  • ओप्पो का नया OPPO Reno 11 फोन टीडीआरए, बीआईएस और एफसीसी प्लेटफार्म एक समान मॉडल नंबर CPH2599 के साथ सामने आया है।
  • बीआईएस प्लेटफार्म पर आने से इसका इंडिया लॉन्च काफी नजदीक लग रहा है।
  • FCC लिस्टिंग में सामने आया है कि यह फोन ColorOS 14 पर काम करेगा। इसमें NFC और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • फोन में 4,870mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलने की बात भी एफसीसी पर दी गई है।
  • इसके अलावा इन प्लेटफार्म पर अन्य कोई महत्वपूर्ण जानकरी नहीं है। आप नीचे इमेज स्लाइड में डिटेल चेक कर सकते हैं।

OPPO Reno 11 गीकबेंच लिस्टिंग

  • OPPO Reno 11 5G फोन ऊपर बताए गए CPH2599 मॉडल नंबर के साथ ही गीकबेंच पर भी लिस्टेड है।
  • मोबाइल ने सिंगल कोर में 954 अंक और मल्टी-कोर में 2422 अंक प्राप्त किए हैं।
  • मदरबोर्ड सेक्शन की डिटेल से लग रहा है कि यह ग्लोबल तौर पर MediaTek Dimensity 1080 चिप के साथ पेश हो सकता है।
  • डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 8 जीबी रैम मिलने की बात लिस्टिंग में देखी जा सकती है।
  • इसके अलावा ओएस के मामले में रेनो 11 एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड बताया गया है।

OPPO Reno 11 geekbench listing

OPPO Reno 11 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

  • डिस्प्ले: OPPO Reno 11 फोन चीन में 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। इस पर 2,412 X 1,080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस के चीनी मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट लगा है। जबकि भारत और ग्लोबल फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिप मिलने की डिटेल मिली है।
  • स्टोरेज: रेनो 11 मोबाइल 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
  • कैमरा: फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी, 32MP का सेकेंडरी और 8MP का अन्य लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: इसमें 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।
  • ओएस: नया रेनो 11 5G लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here