OPPO Reno 12 series लॉन्च डेट हुई अनाउंस, इन दिन आएंगे Reno 12 और Reno 12 Pro स्मार्टफोन

Join Us icon
reno 11F 5G

ओपो रेनो 12 सीरीज मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि नए रेनो मोबाइल 23 मई को चीन में पेश कर दिए जाएंगे। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस का नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन उम्मीद है कि 23 मई को OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro लॉन्च होंगे। आगे लॉन्च डिटेल के साथ ही इनकी लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स भी पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 12 series लॉन्च डिटेल

ओपो रेनो 12 सीरीज 23 मई को चीन में लॉन्च हो रही है। इस दिन कंपनी चाइना में शाम 4 बजे ईवेंट शुरू करेगी जो भारतीय समयानुसार दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। ब्रांड की ओर से अभी 23 मई को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम रिवील नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि अपकमिंग ओपो मोबाइल Reno 12 और Reno 12 Pro होंगे। बता दें कि अगले महीने यानी जून में ओपो रेनो 12 इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा।

OPPO Reno 12 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 1.5के 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200
  • 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • 80वॉट फास्ट चार्जिंग (Reno 12Pro)
  • 67वॉट फास्ट चार्जिंग (Reno 12)

स्क्रीन : OPPO Reno 12 में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकता है। लीक के अनुसार यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जो 1.5K ​रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। वहीं मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 120Hz रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।

प्रोसेसर : लीक की मानें तो ओपो रेनो 12 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल रेनो 12 प्रो के चिपसेट की जानकारी समाने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह मोबाइल भी इसी प्रोसेसर पर आएगा।

कैमरा : सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 12 तथा Reno 12 Pro 50MP Selfie Camera से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल्स के बैक पैनल पर 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

बैटरी : लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए रेनो 12 और 12 प्रो में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी। वहीं चार्जिंग के लिए Reno 12 Pro में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तथा Reno 12 में 67वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाजी देखने को मिल सकती है।

OPPO Reno12 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here