दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन Reno Ace हुआ लॉन्च, सबसे ताकतवर प्रोसेसर और 12जीबी रैम से है लैस

Join Us icon
Oppo Reno Ace 2 render image leaked punch hole display circle shape quad rear camera revealed

OPPO ने चीन में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान Reno और K सीरीज के स्मार्टफोन्स को पेश किया है। कंपनी ने इन दोनों सीरीज के अंदर Reno Ace और OPPO K5 को लॉन्च किया है। अगर बात करें Oppo Reno Ace की तो यह वाला 65 वॉट का चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कि 25 मिनट में फोन की बैटरी को 75 प्रतिशत चार्ज कर देता है।

OPPO Reno Ace का डिजाइन

OPPO Reno Ace को बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। डिसप्ले दोनों साईड किनारे बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। वहीं डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप नॉच मौजूद है। फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में दिया गया है। चारों कैमरा सेंसर एक ही लाइन में है और सबसे उपर मौजूद सेंसर के ​नीचे 48MP लिखा गया है।
reno-ace-new
कैमरा सेटअप के दाईं ओर एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है यानि यह डिवाइस इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। OPPO Reno Ace के बैक पैनल पर नीचे की ओर OPPO की ब्रांडिंग के साथ ही ‘Designed for reno’ लिखा गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर देखने को मिलेगा।

Reno Ace की कीमत

अगर बात करें OPPO Reno Ace की कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 3,199 (लगभग 32,000 रुपए), 8GB रैम व 256GB मॉडल की कीमत RMB 3,399 (लगभग 33,000 रुपए )और सबसे महंगे 12GB रैम व 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,799 (लगभग 37,950 रुपए) है। यह फोन चीन में इस महीने के आखिर में उपलब्ध होगा।
हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के अंदर 8GB रैम व 128GB वेरिएंट RMB 2,999 (लगभग 30,000 रुपए) और 8GB रैम व 256GB मॉडल RMB 3,199 (लगभग 32,000 रुपए) में सेल किया जाएगा।
reno-ace
OPPO Reno Ace की स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno Ace की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेगा। ओपो अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है, जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह अनलॉक हो जाएगा। OPPO Reno Ace को एंडरॉयड 9 पाई से लैस है जो 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno Ace में क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाईड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Reno Ace में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। OPPO Reno Ace 65W SuperVOOC 2.0 तकनीक से लैस है तथा इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here