2000 रुपये सस्ता हुआ 50MP ट्रिपल, 32MP फ्रंट कैमरा और 12GB RAM वाला फोन

Join Us icon
OPPO Reno10 Pro 5G price drop

ओप्पो की रेनो सीरीज शुरुआत से ही काफी प्रीमियम सेगमेंट में सेल की जाती है। कंपनी इसमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ खूबसूरत डिजाइन भी देती है। अगर आप भी इन दोनों रेनो श्रृंखला का एक नया मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो ब्रांड ने अपने OPPO Reno10 Pro 5G फोन पर 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। यह प्राइस ड्रॉप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर मिल जाएगा। आइए, आगे आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।

OPPO Reno10 Pro 5G की नई कीमत

  • 2,000 रुपये की कटौती के बाद OPPO Reno10 Pro 5G मोबाइल यूजर्स को केवल 37,999 रुपये में मिल जाएगा।
  • यह मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर लॉन्च के वक्त 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • यह प्राइस ड्रॉप सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज के लिए हुआ है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस ग्लौसी पर्पल और सिल्वेरी ग्रे जैसे दो ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

OPPO Reno10 Pro 5G नई कीमत: 37,999 रुपये

OPPO Reno10 Pro 5G पुरानी कीमत: 39,999 रुपये

स्टोरेज ऑप्शन: 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज

OPPO Reno10 Pro 5G price cut

OPPO Reno10 Pro 5G अन्य ऑफर्स

  • अन्य ऑफर्स की बात करें तो OPPO Reno10 Pro 5G खरीदने पर flipkart प्लेटफार्म केनरा बैंक और वन कार्ड क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है।
  • एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो यूजर्स को पुराना मोबाइल बदलने पर 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
  • यही नई डिवाइस पर 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। जिसकी मदद से यूजर्स केवल 6,667 रुपये की मंथली ईएमआई पर मोबाइल को खरीद सकते हैं।

OPPO Reno10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: OPPO Reno10 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ OLED 3डी कर्व डिस्प्ले मिलता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 950 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगा है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर मौजूद है। डिवाइस में VC लिक्विड कूलिंग तकनीक भी मिलती है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। रैम एक्सपेंशन फीचर से 8GB रैम भी बढ़ जाती है।
  • कैमरा: यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला है। इसमें 50 मेगापिक्सल का IMX890 अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी, 32 मेगापिक्सल का टेली फोटो पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का IMX709 फ्रंट लेंस मिलता है।
  • बैटरी: स्मार्टफोन में 4600एमएएच की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • ओएस: OPPO Reno10 Pro 5G एंड्राइड 13 आधारित कलरओएस 13.1 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here