[Exclusive] OPPO Rollable Phone डिजाइन पेटेंट लीक, इसमें होगा इनविजिबल कैमरा

Join Us icon
oppo-rollable-phone-design-patent-leak-exclusive

हाल में OPPO ने अपना फोल्डेबल फोन Find N2 और Find N2 Flip को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में उतारा है। वहीं अब कंपनी इससे एक स्टेप आगे अपने रोलेबल फोन की तैयारी शुरू कर चुकी है। OPPO Rollable Phone चाइनिज पेटेंट साइट CNIPA पर लिस्ट हुआ है और देखने में बड़ा ही स्टाइलिश है।

OPPO Rollable Phone का डिजाइन

OPPO के इस Rollable रोलेबल फोन के डिजाइन की बात करें तो शुरूआत में देखने में यह एक साधारण बार फोन लगता है। वहीं पिछले पैनल में आपको रियर कैमरा भी दिखाई नहीं देगा। जब फोन रोल होता है जो पिछे से ट्रिपल रियर कैमरा निकल कर आता है। इसके साथ ही ही फोन का डिसप्ले भी बड़ा हो जाता है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि आगे से स्क्रीन बड़ा होने के साथ ही पीछे से कैमरा खुलकर सामने आता है। वैसे कैमरा कवर में ही होता है।

oppo-rollable-phone-design-patent-leak-exclusive

वहीं फ्रंट में भी आप गौर करेंगे तो स्क्रीन पर कहीं भी कैमरा नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि इसमें फ्रंट में भी इनविजिबल सेल्फी कैमरा होगा।

oppo-rollable-phone-design-patent-leak-exclusive

फोन के बैक पैनल को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह डिवाइस दोनों ओर से रोल होता है और दोनों ओर से स्क्रीन बड़े होकर बाहर आते हैं। परंतु इस डिजाइन में जो सबसे अच्छी बात लगी यह कि बैक पैनल सीधा दोनों तरफ अलग नहीं हो रहा है बल्कि कंपनी ने इसमें थोड़ा नया स्टाइलि देने की कोशिश की है जो इसे यूनिक बनाता है।

oppo-rollable-hardware

जहां तक पोर्ट्स और हार्डवेयर बटंस की बात है तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि साइड पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटंस दिए गए हैं। वहीं नीचे में आपको लाउडस्पीकर ग्रिल और USB Type-C पोर्ट दिख जाता है।

oppo-rollable-botom

OPPO Rollable Phone

ओपो का यह रोलेबल फोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट China National Intellectual Property Administration (CNIPA) पर लिस्ट हुआ है। हालांकि इसके लिए पेटेंट दिसंबर 2021 फाइल किया गया था लेकिन 14 अप्रैल को इसकी स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद से आशा यही कि जा सकती है कि कंपनी इस डिजाइन को लेकर आगे काम शुरू कर सकती है। पेटेंट में साफ तौर पर अंकित है कि यह ओपो द्वारा दायर यह ड्राइंग पेटेंट मोबाइल के लिए है और इमसें मुख्य बिंदू फोन का डिजाइन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here