POCO F6 के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले आ गए सामने, देखें गीकबेंच लिस्टिंग

Join Us icon
poco-f6-global-variant-geekbench-listing
Highlights

  • POCO F6 मॉडल नंबर 24069PC21G के साथ स्पॉट हुआ है। 
  • डिवाइस 12 जीबी तक रैम मेमोरी वाला बताया गया है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।

पोको की F6 सीरीज को लेकर लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके तहत POCO F6 और POCO F6 Pro मॉडल बाजार में आने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले सामान्य एफ6 ने बीआईएस सर्टिफिकेशन पर मौजूदगी दर्ज करवाई थी। जिससे इसका इंडिया लॉन्च लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, अब यह गीकबेंच प्लेटफार्म पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ देखा गया है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

POCO F6 गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच प्लेटफार्म पर पोको का नया मोबाइल POCO F6 मॉडल नंबर 24069PC21G के साथ स्पॉट हुआ है। इसमें आखिर में G ग्लोबल वैरियंट के लिए है।
  • फोन ने गीकबेंच लिस्टिंग के सिंगल-कोर राउंड में 1884 और मल्टी-कोर राउंड में 4799 स्कोर किया है।
  • गीकबेंच वेबसाइट पर फोन के मदरबोर्ड सेक्शन में ‘पेरिडॉट’ का जिक्र है। जो 3.01GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड वाले स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट का संकेत देता है।
  • स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12 जीबी तक रैम मेमोरी वाला बताया गया है। हालांकि लॉन्च के वक्त अन्य ऑप्शन में आ सकते हैं।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करेगा।

POCO F6 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: POCO F6 में 6.67-इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz PWM, 2,400 निट्स पीक और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
  • चिपसेट: फोन में ब्रांड तगड़े परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट लगा सकता है इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू जोड़ा जा सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए मोबाइल 12GB या 16GB तक LPPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है।
  • कैमरा: POCO F6 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सोनी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है।
  • अन्य: यह डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और पानी और धूल से बचाव वाली आईपी64 रेटिंग वाला हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here