POCO F6 स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, 12जीबी रैम, 90W चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
POCO F6 launched in India price specifications
Highlights

  • POCO F6 फोन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट है।
  • यह 20MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

पोको ने ग्लोबल इवेंट आयोजित करते हुए मार्केट में एफ6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें POCO F6 और POCO F6 Pro मॉडल लॉन्च हुए हैं। इंडिया में श्रृंखला का केवल सामान्य मॉडल पोको एफ6 उतारा गया है। जिसकी खास बात है कि यह मिड बजट में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट, 6.67 इंच बड़े एमोलेड डिस्प्ले, 50MP रियर, 20MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स से लैस है। आइए, इस पोस्ट में भारत में पेश किए गए मॉडल की डिटेल जानते हैं।

POCO F6 की कीमत और उपलब्धता

  • POCO F6 को भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम + 512 स्टोरेज शामिल है।
  • बेस मॉडल की लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये, मिड मॉडल 31,999 रुपये और टॉप मॉडल 33,999 रुपये का है।
  • तीनों मॉडल पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक और टाइटेनियम जैसे दो कलर ऑप्शन की पेशकश है।
  • डिवाइस की सेल आने वाले 29 मई से फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।

POCO F6 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन
  • स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट
  • 12जीबी रैम + 512 स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 20MP सेल्फी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • 90W चार्जिंग 

डिस्प्ले: POCO F6 मोबाइल में ब्रांड ने 6.67 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन दी है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,160Hz PWM तकनीक और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगा है।

प्रोसेसर: नए पोको स्मार्टफोन में कंपनी ने तगड़ा चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 लगाया है। यह प्रोसेसर 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है और 3Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 जीपीयू जोड़ा गया है। यही नहीं 4800 mm² POCO ICELOOP सिस्टम भी है कंपनी का कहना है कि यह सामान्य कूलिंग विकल्पों की तुलना में 3 गुना बेहतर कूलिंग प्रदान कर सकता है।

कैमरा: POCO F6 5जी मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा लगा है।

बैटरी: POCO F6 स्मार्टफोन को चलाने के लिए कंपनी ने लंबी चलने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। यानी की आप कुछ ही मिनटों में फोन को फटाफट चार्ज कर सकते हैं।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो POCO F6 डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

कनेक्टिविटी: मोबाइल में यूजर्स को डुअल सिम 5G, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और शानदार कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिल जाता है। जिसके चलते POCO F6 भारत में 5जी तकनीक इस्तेमाल करने के लिए शानदार ऑप्शन है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: POCO F6 5जी स्मार्टफोन एंड्राइड 14 और हाइपर ओएस के साथ आया है जिसके साथ 3 सॉफ्टवेयर और 4 साल के सुरक्षा अपडेट दिए जाएंगे।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here