POCO F6 Pro के स्पेसिफिकेशंस गीकबेंच पर आए सामने, जानें फुल बेंचमार्किंग स्कोर

Join Us icon
Highlights

  • POCO F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ देखा गया है।
  • डेटाबेस से पता चलता है कि इसमें 16GB तक रैम दी जा सकती है।
  • यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर वाला हो सकता है।

पोको आने वाले कुछ हफ्तों में F6 सीरीज से पर्दा उठा सकता है। इसके तहत दो मॉडल POCO F6 और POCO F6 Pro नाम से बाजार में आ सकते हैं। वहीं, लॉन्च से पहले प्रो मॉडल बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ नजर आया है। बता दें कि इससे पहले सामान्य मॉडल एफ6 भी इसी प्लेटफार्म पर देखा गया था। आइए, आगे नए फोन की लिस्टिंग के बारे में जानते हैं।

POCO F6 Pro गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच 6 लिस्टिंग में POCO F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ स्पॉट किया गया है। यह मॉडल नंबर ग्लोबल वैरियंट का संकेत देता है।
  • फोन ने गीकबेंच टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में 1,421 और मल्टी-कोर में 5,166 अंक हासिल किए हैं।
  • बेंचमार्किंग साइट पर कोडनेम ‘kalama’ के साथ 3.19GHz तक की पीक फ्रीक्वेंसी वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 740 GPU की मौजूदगी का पता चला है।
  • ऊपर बताई गई डिटेल के अनुसार फोन में संभव तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
  • गीकबेंच डेटाबेस से पता चलता है कि Poco F6 Pro में 16GB तक रैम का पावर मिल सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में डिवाइस हाइपरओएस पर आधारित लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 के साथ आ सकता है।

POCO F6 Pro स्पेसिफिकेशंस (लिस्टिंग)

  • कुछ दिनों पहले एफसीसी प्लेटफार्म पर POCO F6 Pro 4880mAh की बैटरी के साथ देखा गया था। हालांकि लॉन्च के समय इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से एफसीसी प्लेटफार्म मोबाइल में 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा दी जा सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार POCO F6 Pro हाइपर ओएस 1.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
  • बताते चलें कि POCO F6 Pro का मॉडल नंबर चीन में लॉन्च किए गए Redmi K70 से मेल खाता है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशंस भी मिलते-जुलते हो सकते हैं।



Best Competitors

See All Competitors

Xiaomi Redmi K70 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 29,890
Release Date: 31-Jul-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here