[Exclusive] UFS 4.0 और Sony सेंसर से लैस होगा POCO F6, लीक डिटेल आई सामने

Join Us icon
poco-f6-to-ram-storage-camera-and-launch-details-leak-exclusive

प्रमुख चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने हाल में भारतीय बाजार में अपने X सीरीज फोन को उतारा है, वहीं अब कंपनी के नए F सीरीज फोन को लेकर चर्चा होने लगी है। हाल में 91मोबाइल्स ने जानकारी दी थी कि यह फोन चीन में लॉन्च Redmi Note Turbo का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। आज हमें इस फोन के स्टोरेज और कैमरा सेंसर सहित कुछ अन्य एक्सक्लूसिव जानकारियां मिली हैं। आइए जानते हैं डिटेल में…

POCO F6 रैम, स्टोरेज और कैमरा सेंसर लीक एक्सक्लूसिव

हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, POCO के इस नए फोन में आपको LPDDR5X रैम देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक देखने को मिलेगा जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है। लीक के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन में Sony imx 920 कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। अगर स्क्रीन की बात करें, तो इस पर Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। सोर्स ने यह भी बताया है कि फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक देखने को नहीं मिलेगा। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली है, जो पोको के कई प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।

POCO F6 लॉन्च टाइमलाइन

फिलहाल फोन के लॉन्च डेट को लेकर कंफर्म जानकारी तो नहीं है, लेकिन हाल में यह फोन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद से ही माना जा रहा है कि जल्द ही इंडिया में दस्तक दे सकता है। सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने यानी मई तक POCO F6 को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। अभी यह फोन टेस्टिंग में है, जहां इसके सॉफ्टवेयर को लेकर कुछ समस्याएं आ रही हैं और कंपनी लगातार इसे दूर करने की कोशिश कर रही है।

POCO F6 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

POCO F6 को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसके संभावित स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जिसके अनुसार, फोन में आपको 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन देखने को मिल सकती है। कंपनी एमोलेड पैनल का उपयोग कर सकती है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है।

जहां तक प्रोसेसर की बात है, तो इस फोन को 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी इसे Sony imx 920 सेंसर वाले 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे से लैस कर सकती है। बैटरी की बात करें तो यह फोन 120वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here