
हाल में Poco ने भारत में अपना नया फोन पोको X6 Neo लॉन्च किया है। अब कंपनी नई सीरीज पर काम शुरू कर चुकी है। 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि Poco X6 की पायलट टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है और कंपनी मई या जून की शुरुआत में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि अब तक आई खबर के अनुसार यह कहा जा रहा था कि फोन रेडमी के70 का रीब्रांडेड होगा, वहीं बाद में IMEI डाटा बेस लिस्टिंग से खबर मिली थी कि यह फोन Redmi Note 13 Turbo जैसा होगा।
हमारे सोर्स ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है कि भारत में लॉन्च होने वाला Poco F6 मॉडल Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च किए जाने वाले Redmi Note 13 Turbo का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। हमें यह खबर इंडस्ट्री सोर्स से मिली है, जो पोको के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हमें इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी बताए हैं।
Poco F6 लीक स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिव
हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Poco F6 को कंपनी मेटल बॉडी के साथ पेश कर सकती है। फोन में आपको 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा। रही बात परफॉर्मेंस की तो इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह जानकारी हमें सोर्स मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर की वजह से भी इस फोन के लॉन्च में थोड़ी देरी कर दी गई है, अन्यथा इसे पहले ही लॉन्च किया जा सकता था।
गौरतलब है कि हाल में ही क्वालकॉम ने अपने नए स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर से पर्दा उठाया है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई फोन इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले हैं, इनमें से पोको एफ6 भी एक होगा।
Poco F6 प्राइस
जानकारी के अनुसार, Poco F6 को कंपनी थोड़ा प्रीमियम फोन के रूप में पेश करने वाली है और इसे 40 हजार रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
POCO F6 सर्टिफिकेशन लिस्टिंग डिटेल
हाल में POCO F6 फोन को आईएमईआई लिस्टिंग में देखा गया था। यहां यह फोन 24069PC21I और 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था, जो इसके भारतीय और ग्लोबल मॉडल के लिए है। हालांकि इस रिपोर्ट में IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 24069RA21C के साथ Redmi Note 13 Turbo का नाम भी आया है। ऐसे में यहां से भी इस बात को बल मिलता है कि POCO F6 मॉडल Redmi Note 13 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा।