Redmi 13C 5G का रीब्रांड हो सकता है POCO M6 5G, जानें क्या होंगे स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • Redmi 13C 5G का रीब्रांड हो सकता है POCO M6 5G
  • जल्द ही ग्लोबली और भारत में लॉन्च हो सकता है यह फोन
  • हाल ही में Redmi 13C 5G को भारत में लॉन्च किया गया है

इन दिनों पोको (POCO) तीन फोन्स पर कार्य कर रहा है। लीक के मुताबिक, इन फोन्स में POCO X6, POCO X6 Pro और POCO M6 शामिल हैं। जल्द ही इन फोन्स को ग्लोबल मार्केट में पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही, इन स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर Kacper Skrzypek ने X (ट्विटर) पर दावा किया है कि POCO M6 Redmi 13C का रीब्रांड होगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

POCO X6 होगा Redmi 13C का रीब्रांड!

POCO M6 5G

  • टिपस्टर Kacper Skrzypek ने अपकमिंग POCO स्मार्टफोन के सोर्स कोड जैसा दिखने वाला स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
  • इमेज में फोन के मार्केटिंग नेम POCO M6 5G की पुष्टि करती है।
  • स्क्रीनशॉट मॉडल नंबर 23128PC33I और इंटरनल नेम “air_p” के साथ POCO-ब्रांडेड हैंडसेट को रेफर करता है।
  • मॉडल नंबर के अंत में ‘I’ भारतीय वर्जन को रेफर कर सकता है। चूंकि यह पहले से ही लॉन्च हो चुके फोन का रीब्रांड है, इसलिए स्पेसिफिकेशन क्या होगा, इसका पता पहले से ही पता है।

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Redmi 13C 5G में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 260ppi पिक्सल डेंसिटी, 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 600nits पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर: Redmi 13C के 5G वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है, जो माली-G57 MC2 के साथ आता है।
रैम-स्टोरेज: Redmi 13C 5G में 8GB तक LPDDR4 रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी: Redmi 13C में 5G/4G, डुअल-सिम, वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.3, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस।
कैमरा: Redmi 13C 4G में ट्रिपल कैमरा सेंसर हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और Auxiliary लेंस है। 5G वर्जन में सिर्फ 50MP के दोहरे कैमरे हैं।
ओएस: फोन एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है।
बैटरी: इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
फ्रंट कैमरा: फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here