POCO M6 Pro 4G ने ग्लोबल बाजार में दी दस्तक, क्या इंडिया में होगा लॉन्च?, जानें फुल डिटेल

Join Us icon

पोको ने इंडिया में X6 Series ( POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G) के लॉन्च के साथ ही ग्लोबल मार्केट में M6 Pro 4G को पेश कर दिया है। अगर बात करें POCO M6 Pro 4G की तो इसे 12 GB LPDDR4X RAM और 512 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इतना ही नहीं फोन को 67W टर्बोचार्जिंग सपोर्टेड बैटरी और 64 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। आइए आगे आपको M6 Pro 4G के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

क्या इंडिया आएगा POCO M6 Pro 4G?

Xiaomi के स्वामित्व वाले ब्रांड पोको द्वारा भारत में M6 Pro के 4G वेरिएंट को लॉन्च करने की संभावना नहीं है। POCO ने अगस्त 2023 को भारत में स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट को लॉन्च किया था। वहीं, गुरुवार को कंपनी ने POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G को भी इंडियन मार्केट में उतार दिया है।

POCO M6 Pro 4G की कीमत और उपलब्धता

  • POCO M6 Pro 4G स्मार्टफोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB कॉन्फिगरेशन में लाया गया है।
  • डिवाइस का 8GB + 256GB वैरिएंट 179 अमेरिकी डॉलर (लगभग 14,900 रुपये) की शुरुआती के साथ आया है।
  • 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत USD 229 (लगभग 19,000 रुपये) है।

POCO ने अभी तक स्मार्टफोन की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। लेकिन, हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं, स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है।

POCO M6 Pro 4G की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: POCO स्मार्टफोन को FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED डिसप्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स से लैस है। इसके अलावा डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला 5 से लैस है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो G99 अल्ट्रा SoC है, जो TSMC की 6nm प्रक्रिया पर बनाया गया है। चिपसेट में 2.2GHz पर दो ARM Cortex A76 कोर, 2.0GHz पर छह ARM Cortex A55 कोर और एक ARM माली G57 MC2 GPU है। चिपसेट को LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • रैम और स्टोरेज: 8/12GB LPDDR4X रैम और 256GB/512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज, 1TB तक विस्तार के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंडरॉयड 13 पर आधारित POCO के MIUI 14 पर कार्य करता है।
  • कैमरा: फोन में f/1.79 अपर्चर, PDAF, OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो सेंसर और एक LED फ्लैश है। वहीं, फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP स्नैपर है।
  • बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। वहीं, इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है, जिसकी मदद से डिवाइस 44 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
  • अन्य: इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई फेस अनलॉक, आईआर ब्लास्टर, एनएफसी, आईपी54 रेटिंग, ऑडियो: 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here