POCO X6 5G जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS और IMDA साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
POCO X6 5G BIS and IMDA certification listing
Highlights

  • पोको अपनी X6 सीरीज जल्द पेश कर सकता है।
  • इसमें X6 5G और X6 Pro 5G लॉन्च हो सकते हैं।
  • यह मोबाइल BIS और IMDA स्पॉट हुआ है।

पोको आने वाले कुछ दिनों में अपनी X6 सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G जैसे दो मॉडल पेश होने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है इससे पहले X6 5G BIS और IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। जिससे इसका इंडिया लॉन्च लगभग तय हो गया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।

POCO X6 5G बीआईएस और आईएमडीए लिस्टिंग

  • POCO X6 5G ग्लोबल वैरियंट को मॉडल नंबर 23122PCD1G के साथ IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
  • जबकि POCO X6 5G भारतीय फोन 23122PCD1I मॉडल नंबर के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है।
  • इस आगामी स्मार्टफोन को ब्लूटूथ, आईएलसीएस, वाई-फाई और एनएफसी के साथ IMDA डाटाबेस पर लिस्ट किया गया है।
  • यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफोन 5G डिवाइस है, जो 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
  • इन दोनों प्लेटफार्म पर आने से एक बात तय है कि मोबाइल ग्लोबल और इंडिया में जल्द दस्तक दे सकता है।

POCO X6 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: POCO X6 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: POCO X6 5G दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट से लैस होकर एंट्री ले सकता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू मिलने की उम्मीद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB तक LPDDR4X रैम+ 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • कैमरा: POCO X6 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के पेश हो सकता है। जिसमें 100MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में POCO X6 5G में 5,100mAh और 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
  • अन्य: यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5, जैसे कई ऑप्शन में आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here