64MP ट्रिपल कैमरे वाला Poco X6 Pro कल हो रहा लॉन्च, जानें कहा देखें लाइव इवेंट

Join Us icon
Poco X6 and Poco X6 Pro launching tomorrow, know where to watch live event
Highlights

  • Poco X6 और Poco X6 Pro 11 जनवरी को पेश हो रहे हैं।
  • इनका लॉन्च इवेंट लाइव 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
  • मोबाइल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

पोको कल यानी 11 जनवरी को अपनी एक्स6 सीरीज लॉन्च कर रहा है इसके तहत यह Poco X6 और Poco X6 Pro मोबाइल बाजार में आने वाले है। फोंस में यूजर्स को बेहतरीन वेगन लेदर डिजाइन, शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट जैसे कई फीचर्स की पेशकश मिलेगी। अगर आप इस श्रृंखला का लॉन्च इवेंट लाइव देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में पूरी डिटेल दी गई है।

Poco X6 सीरीज लॉन्च इवेंट कहा देखें

  • Poco X6 सीरीज के तहत आने वाले Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G मोबाइल्स 11 जनवरी को लाइव इवेंट के जरिए पेश होंगे।
  • यह इवेंट यूट्यूब प्लेटफार्म पर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर लाइव देखा जा सकता है।
  • अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं।
  • बता दें कि लॉन्च के बाद यह नए पोको मोबाइल्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
  • Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G डिटेल्स और माइक्रो साइट पहले से ही लाइव कर दी गई है।

POCO X6 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले: Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G में ब्रांड 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले दे सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz, 12-बिट कलर, 1,800 निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

प्रोसेसर: POCO X6 Pro में मीडियाटेक डीमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट दिए जाने की बात कंफर्म है। जबकि सामान्य मॉडल Poco X6 स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर वाला हो सकता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए दोनों फोंस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

कैमरा: POCO X6 सीरीज मॉडल में OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी और 2MP का अन्य लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी: POCO X6 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि POCO X6 में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी लगाई जा सकती है।

ओएस: POCO X6 और POCO X6 Pro एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here