POCO X6 Neo का भारतीय लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशंस, प्राइस रेंज हुए लीक

Join Us icon
POCO X6 Neo Indian launch timeline, specifications, price range leaked
Highlights

  • POCO X6 Neo अगले महीने पेश हो सकता है।
  • इसमें डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट मिल सकता है।
  • यह 5000एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है।

पोको आने वाले अगले महीने में एक्स सीरीज का POCO X6 Neo स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश कर सकता है। बता दें कि इससे पहले यह डिवाइस भारतीय बीआईएस वेबसाइट पर सामने आ चुका है। जिससे इसका लॉन्च लगभग कंफर्म हो चुका था। वहीं, अब एक टिपस्टर द्वारा मोबाइल का लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज शेयर की गई है। आइए, आगे आपको फोन का पूरा अपडेट देते हैं।

POCO X6 Neo लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर दीपस्टर संजू चौधरी द्वारा नए स्मार्टफोन POCO X6 Neo लॉन्च टाइमलाइन सामने आया है।
  • आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं कि फोन को अगले महीने यानी कि मार्च में लॉन्च किए जाने के बात कही गई है।
  • यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत पर पेश हो सकता है।
  • इसके अलावा डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी पोस्ट में शेयर की गई है।

POCO X6 Neo के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले: लीक के अनुसार नया स्मार्टफोन 6.67 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है इस बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और एमोलेड पैनल मिलने की बात कही गई है।

प्रोसेसर: फोन को चलाने के लिए ब्रांड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का उपयोग कर सकता है। बता दें कि यह चिपसेट गेमिंग तथा अन्य ऑपरेशंस के मामले में यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है।

बैटरी: फोन की बैटरी को लेकर बताया गया है कि यह डिवाइस 5000एमएएच बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस धूल और पानी से बचाव के वाली IP54 रेटिंग से लैस हो सकता है। इसके साथ ऑडियो सुनने के लिए 3.5एमएम हेडफोन जैक भी मिल सकता है।

POCO X6 Neo BIS Listing

POCO X6 Neo बीआईएस लिस्टिंग

  • POCO X6 Neo भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) साइट पर 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ था।
  • यह मॉडल नंबर हाल ही में चीन में पेश किए गए Redmi Note 13R Pro मॉडल नंबर 2311FRAFDC जैसा है।
  • इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया फोन Poco X6 Neo अपने ही सब ब्रांड के फोन Redmi Note 13R Pro का रिब्रांड वर्जन साबित हो सकता है।

POCO X6 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here