POCO X6 Pro 5G की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन लीक, जानें कैसे मिल सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • POCO X6 Pro 5G जनवरी में ग्लोबली पेश हो सकता है।
  • मोबाइल को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें 12GB RAM की पावर मिलने की उम्मीद है।

पोको की X6 सीरीज जल्द ही ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकती है। इसमें POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G फोन आ सकते है। हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन प्रो मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है। बता दें कि इससे पहले यह एनबीटीसी, BIS और एफसीसी पर भी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। आइए, आगे आपको संभावित पेश होने के समय और स्पेसिफिकेशन की डिटेल देते हैं।

POCO X6 Pro 5G लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • Xiaomiui की रिपोर्ट के अनुसार पोको अपने आगामी POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन को जनवरी के अंत में ग्लोबली लॉन्च करेगा।
  • यह भी कहा गया है कि यह सीरीज भारत में लॉन्च की जा सकती है।
  • सामने आया है कि POCO X6 Pro 5G डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस से लैस हो सकता है।
  • बता दें कि Xiaomiui ने POCO X6 Pro 5G को इंटरनल टेस्ट सर्वर में स्पॉट किया है।

POCO X6 Pro 5G leak

POCO X6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • 6.67 इंच OLED डिस्प्ले
  • डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 5000mAh बैटरी

डिस्प्ले: POCO X6 Pro 5G मोबाइल में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलने की उम्मीद है। जिस पर 1.5के रिजॉल्यूशन और 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: ब्रांड अपने इस नए फोन में पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट लगा सकता है। हालांकि देखना होगा कि लॉन्च के वक्त यह डिटेल सही साबित होती है या नहीं।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में सामने आया है कि यह मोबाइल 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो X6 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलने की उम्मीद है।

बैटरी: बैटरी के मामले में X6 Pro 5G 5000mAh बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।

ओएस: POCO X6 Pro 5G एंड्राइड 13 आधारित हाइपरओएस पर चलने वाला हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here