Huawei ने लॉन्च किया कमाल का मोबाइल फोन, नज़र नहीं आएगा सेल्फी कैमरा लेकिन फोटो होगी क्लिक!

Join Us icon
pop up selfie camera phone Huawei Nova Y9a Launch Price Specs Sale

Huawei ने टेक मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह मोबाइल Huawei Nova Y9a नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसने साउथ अफ्रीकन मार्केट में एंट्री ली है। हुआवई नोवा 9ए की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का डिजाईन है। इस फोन को कंपनी ने pop-up selfie camera के साथ पेश किया है जिसमें फ्रंट कैमरा फोन बॉडी के अंदर ​​रहता है तथा बाहर से दिखाई नहीं देता। यह कैमरा सिर्फ सेल्फी की कमांड देने पर ही बाहर निकलता है।

Huawei Nova Y9a की स्पेसिफिकेशन्स

हुआवई नोवा वाई9ए स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.63 इंच की नॉचलेस डिसप्ले पर लॉन्च​ किया गया है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जिसके तीन किनारें पूरी तरह बेजल लेस हैं तथा नीचे हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। इस हुआवई फोन की मोटाई महज़ 8.95एमएम है तथा इसका वज़न 197 ग्राम है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत का है।

pop up selfie camera phone Huawei Nova Y9a Launch Price Specs Sale

Huawei Nova Y9a को कंपनी की ओर से एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च किया गया है जो ईएमयूआई 10.1 के साथ मिलकर काम करता है। गौरतलब है कि इस फोन में गूगल ऐप्स इत्यादि का यूज़ नहीं किया जा सकता है तथा यह फोन एचएमएस सपोर्ट करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस हुआवेई फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 और Redmi Note 11S स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, जानें खूबियां

फोटोग्राफी के लिए हुआवेई नोवा वाई9ए स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह हुआवेई फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

pop up selfie camera phone Huawei Nova Y9a Launch Price Specs Sale

Huawei Nova Y9a डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई पर काम करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 40वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करता है।

Huawei Nova Y9a का प्राइस

हुआवेई नोवा वाई9ए स्मार्टफोन साउथ ​अफ्रीकन मार्केट में 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को कंपनी की ओर से ZAR 6,499 में लॉन्च किया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 30,000 रुपये के करीब है। अफ्रीका में यह हुआवई मोबाइल Midnight Black, Sakura Pink और Space Silver कलर में ​सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here