बड़ी खबर : फिर आ रहा है PUBG Mobile, कंपनी ने की घोषणा इस बार होगा इंडियन्स के लिए खास

Join Us icon
PUBG MOBILE INDIA announced krafton PUBG CORPORATION

PUBG यानि PLAYERUNKNOWN’S BATTLEGROUNDS यह नाम है इंडिया के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध मोबाइल गेम का। पबजी का क्रेज हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोला था। जब भारत सरकार ने इस मोबाइल गेम पर बैन की घोषणा की तो लाखों PUBG प्लेयर्स निराश हुए थे। लेकिन अब जल्द ही यह निराशा खत्म होने वाली है। तमाम कयासों के बीच आज पबजी मोबाइल की ओर से ऑफिशियली घोषणा कर दी गई है कि कंपनी भारत में फिर से पबजी की शुरूआत करने जा रही है। इस बार यह गेम खासतौर पर इंडियन फैंस के लिए डिजाईन किया गया है जो PUBG MOBILE INDIA नाम के साथ भारत में री-एंट्री लेने जा रहा है।

PUBG MOBILE INDIA की घोषणा करते हुए पबजी कॉरपोरेशन व साउथ कोरियन टेक कंपनी KRAFTON, Inc. ने बताया है कि कंपनी भारत में पबजी मोबाइल गेम की नए सिरे से शुरूआत करने जा रही हैं। नए वर्ज़न की अनाउंसमेंट करते हुए कंपनी ने बताया है कि यह मोबाइल गेम खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए बनाया जाएगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी किसी तय तारीख का जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ‘पबजी मोबाइल इंडिया’ की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने अपने निवेश और प्लानिंग से भी पर्दा उठाया है।

PUBG MOBILE INDIA announced krafton PUBG CORPORATION

पबजी मोबाइल इंडिया के लॉन्च की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि क्रॉफ्टन और पबजी कॉरपोरेशन कंपनी अपने नए मोबाइल गेम वर्ज़न के लिए भारत में 100 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश करने वाली है। इस निवेश के जरिये कंपनी लोकल वीडियो गेमिंग के साथ ही आईटी इंडस्ट्री और इंटरटेनमेंट के व्यवसाय में विस्तार करेगी। वहीं साथ ही PUBG MOBILE INDIA के साथ यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भी कंपनी ने अपनी अहम प्राथमिकता बताया है।

टेलीकॉम कंपनी के साथ हो सकती है साझेदारी

पिछले कुछ समय में विभिन्न रिपोर्ट्स में सामने आया है कि PUBG इंडिया में कमबैक करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है। इन कंपनियों में Airtel और Reliance Jio के नाम पर भी रोशनी डाली गई थी। हालांकि अभी दूरसंचार कंपनियों के इन नामों को महज गॉसिप ही माना जा रहा है लेकिन अगर PUBG MOBILE INDIA की एयरटेल या जियो के साथ डील होती है तो इससे इन कंपनियों के पास पबजी मोबाइल के वितरण का अधिकार मिल जाएगा।

PUBG MOBILE INDIA announced krafton PUBG CORPORATION

याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले PUBG के डेवलपर और पब्लिशर PUBG कॉर्पोरेशन द्वारा LinkedIn पर एक जॉब पोस्ट भी की गई है। इस पोस्ट को ‘कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर’ की वैकेंसी के लिए पब्लिश किया गया था। इस पोस्ट के सामने आने पर चर्चा उठी थी कि पबजी भारत में अपनी नई शुरूआत की तैयारी कर रहा है और इसके लिए नया मैनेजमेंट और टीम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं आज कंपनी की ओर से PUBG MOBILE INDIA की अधिकारिक घोषणा किए जाने के बाद पबजी मोबाइल की वापसी भी तय हो गई है और देश के लाखों पबजी फैन्स में फिर से खुशी की लहर दौड़ आई है। इंडिया में फिर से पबजी मोबाइल गेम की शुरूआत होने को आप सही मानते हैं या नहीं, इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here