कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, क्या है PUBG की फुल फॉर्म ?

Join Us icon
PUBG MOBILE INDIA announced krafton PUBG CORPORATION

PUBG इंडिया का नंबर वन ऑनलाइन गेम बन चुका है। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि युवा और प्रौढ़ भी इस गेम के शौकिन है। कॉलेज हो ऑफिस हर जगह कोई न कोई PUBG खेलते हुए दिख ही जाता है। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि PUBG की फुलफॉर्म क्या है, तो क्या आप बता पाएंगे ? यह सवाल आज इतना बड़ा हो चुका है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इंडिया के सबसे बड़े गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर यह सवाल पूछ डाला। और इसके बाद जो हुआ वह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

कौन बनेगा करोड़पति सालों से टेलीविज़न पर लोगों को मनोरंजन कर रहा है। सिर्फ इस शो का कान्सेप्ट ही नहीं बल्कि इसे होस्ट बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की दिवानगी भी लोगों को KBC देखने पर मजबूर कर देती है। KBC के इस सीज़न में PUBG से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। गत सोमवार रात टेलीकॉस्ट हुए KBC के एपिसोड में विवेक भगत नाम के प्रतिभागी से बच्चन ने PUBG की फुलफॉर्म पूछी।

PUBG MOBILE PlayerUnknown s Battlegrounds kbc Amitabh Bachchan

जो लोग PUBG के शौकिन है वह शायद इस सवाल का जवाब दे पाएं लेकिन विवेक को इस सवाल ने कन्फ्यून में डाल दिया है। विवेक को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने लाइफलाईन का यूज़ करते हुए ‘ऑडियंस पोल’ का चयन किया है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि जब सवाल का जवाब विवेक नहीं दे पाए उस सवाल को ऑडियंस पोल के तहत 61 प्रतिशत लोगों ने सही जवाब दिया। और सही जवाब था PlayerUnknown’s Battlegrounds!

आपको बता दें कि PUBG MOBILE दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेम बन चुका है, जिसे 40 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, चीन के बाहर इस गेम के डेली 5 करोड़ यूजर्स हैं। अगर बात कमाई की करें तो की बात करें तो जून महीने में PUBG MOBILE ने 146 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो दूसरे ऑनलाइन गेम्स की कमाई से कहीं ज्यादा है।

PUBG MOBILE LITE

PUBG के ट्रेंड को बढ़ाते हुए कंपनी ने इस गेम का एक और वर्ज़न PUBG MOBILE LITE भी इंडिया में लॉन्च किया है। यह PUBG MOBILE का छोटा वर्ज़न है जिसे उन लोगों के लिए बनाया है जो लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन यूज़ करते हैं। PUBG MOBILE LITE इस ऑनलाइन गेम का हल्का और फास्ट वेरिएंट है। कंपनी का कहना है कि, ‘ PUBG MOBILE LITE उन लोगों के लिए है। जो यूजर PUBG गेम खेलना तो चाहते हैं लेकिन कम रैम व फोन में कम स्टोरेज होने के चलते इस हैवी गेम को फोन के डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। वहीं अगर गेम फोन में हो तो भी स्मार्टफोन की स्लो प्रोसेसिंग की वजह से गेम का लुफ्त नहीं उठा पाते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here